UP MLC Chunav 2022: चुनाव में गड़बड़ी को लेकर सपा ने EC को लिखा पत्र, बीजेपी पर लगाए ये आरोप
Advertisement

UP MLC Chunav 2022: चुनाव में गड़बड़ी को लेकर सपा ने EC को लिखा पत्र, बीजेपी पर लगाए ये आरोप

समाजवादी पार्टी द्वारा लिखे गए पत्र में संतकबीरनगर के हैसरबाजार मतदान केंद्र, बस्ती के गौर ब्लॉक मतदान केंद्र और बस्ती के विक्रमजोत ब्लॉक मतदान केंद्र में गड़बड़ियों का ज़िक्र किया गया है. इसके साथ ही चुनाव आयोग से पुनः मतदान कराए जाने की अपील की है. 

फाइल फोटो.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शनिवार को एमएलसी चुनाव की वोटिंग हुई. अब चुनाव के एक दिन बाद ही  समाजवादी पार्टी ने एमएलसी चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. इस संबंध में सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा है. आयोग को लिखे पत्र में सपा ने बीजेपी पर कई जगहों पर बूथ कैप्चरिंग करने का आरोप लगाया.

समाजवादी पार्टी द्वारा लिखे गए पत्र में संतकबीरनगर के हैसरबाजार मतदान केंद्र, बस्ती के गौर ब्लॉक मतदान केंद्र और बस्ती के विक्रमजोत ब्लॉक मतदान केंद्र में गड़बड़ियों का ज़िक्र किया गया है. इसके साथ ही चुनाव आयोग से पुनः मतदान कराए जाने की अपील की है. 

'वास्तविक मतदाताओं को पुलिस ने भगा दिया'  
नरेश उत्तम पटेल पत्र में बताया कि बस्ती के गौर ब्लॉक में मतदान केंद्र पर कई वास्तविक मतदाताओं का मतदान फर्जी लोगों से करा दिया गया. जब वास्तविक मतदाता मतदान करने गए, तो उन्हें पुलिस द्वारा मारपीट कर भग दिया गया.

fallback

हरैया के बीजेपी विधायक पर लगाया आरोप 
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने आयोग को बताया कि बस्ती के विक्रमजो ब्लॉक में मतदान केंद्र में हरैया के बीजेपी विधायक द्वारा नियमों के खिलाफ जाकर खुला मतदान करवा दिया गया. वहीं बनकटी ब्लॉक में मतदान केंद्र पर बूथ कैप्चरिंग करके फर्जी मतदान कराया गया.

12 को आएगा रिजल्ट
बता दें कि यूपी में स्थानीय निकाय की 36 विधान परिषद सीटों पर चुनाव होने थे. जिसमें से 9 सीटें बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है. 27 सीटों पर 95 कैंडिडेट्स चुनावी मैदान में थे. बीजेपी ने सभी 27 सीटों पर अपने उम्मीदवारे उतारे थे. जबकि सपा ने केवल 25 सीटों पर ही कैंडिडेट उतारे थे. एमएलसी चुनाव की मतगणना 12 अप्रैल को होगी. 

WATCH LIVE TV

Trending news