अयोध्या में है भगवान श्रीराम की कुलदेवी का मंदिर, एक शिला में तीन महाशिक्तयों का संगम, मुरादें होती हैं पूरी
Advertisement

अयोध्या में है भगवान श्रीराम की कुलदेवी का मंदिर, एक शिला में तीन महाशिक्तयों का संगम, मुरादें होती हैं पूरी

भगवान श्री राम की कुलदेवी मां बड़ी देवकाली मंदिर है जहां पर एक ही शिला में तीन देवियां महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती विराजती हैं. मान्यता है देश भर में मां के दो ही ऐसे मंदिर हैं जहां पर एक शिला में तीन देवियां विराजती हैं. पहला मंदिर मां वैष्णो देवी मंदिर है और दूसरा मां बड़ी देवकाली है. 

अयोध्या में है भगवान श्रीराम की कुलदेवी का मंदिर, एक शिला में तीन महाशिक्तयों का संगम, मुरादें होती हैं पूरी

मनमीत गुप्ता/अयोध्या: शारदीय नवरात्रि शुरू होते ही प्रदेश के सभी देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. हर मंदिर की अलग-अलग मान्यता और अपना इतिहास है. रामनगरी अयोध्या में भी देवकाली मां का भव्य स्थान है, जिन्हें पुरुषोत्तम श्रीराम की कुलदेवी होने का गौरव प्राप्त है. ऐसी मान्यता है कि यहां से कोई भी भक्त निराश नहीं लौटता.

जंगल में बसा है लेहड़ा देवी का मंदिर, अज्ञातवास के दौरान मां ने पांडवों का दिया था जीत का आशीर्वाद

एक ही शिला में तीन देवियां
भगवान श्री राम की कुलदेवी मां बड़ी देवकाली मंदिर है जहां पर एक ही शिला में तीन देवियां महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती विराजती हैं. मान्यता है देश भर में मां के दो ही ऐसे मंदिर हैं जहां पर एक शिला में तीन देवियां विराजती हैं. पहला मंदिर मां वैष्णो देवी मंदिर है और दूसरा मां बड़ी देवकाली है. 

त्रेता युग में मंदिर की स्थापना
अयोध्या से करीब पांच किलोमीटर पश्चिम दक्षिण फैजाबाद शहर में देवकाली माता का मंदरि है. पौराणिक मान्यताओं के अनवसार महाराजा रघु द्वारा त्रेता युग में मंदिर की स्थापना और पूजन किया गया था. 

मां के दर्शन के बाद ही बालक के मांगलिक कार्य होते हैं शुरू

ऐसा कहा जाता है कि जब भगवान राम का जन्म हुआ तब कौशल्या माता यहां पर मां बड़ी देवकाली के दर्शन कराने के लिए भगवान राम को लेकर आई थी. तभी से मान्यता है कि जब किसी घर में बच्चा जन्म लेता है तो सबसे पहले बड़ी मां देवकाली मंदिर में आकर मां का दर्शन के साथ पूजन कराया जाता है. यहां पर मुंडन संस्कार भी कराया जाता है.

चमत्कारी मंदिर है ये
 बड़ी माता मंदिर चमत्कार से परिपूर्ण है. महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती तीनो देवियां विराजमान हैं. महाकाली हर दुखों से रक्षा करती है शत्रुओं से रक्षा करती है. महा सरस्वती विद्या प्रदान करती हैं और महालक्ष्मी धन वैभव प्रदान करती है.

WATCH LIVE TV

Trending news