तिगरी गंगा मेले पर नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति न बने इसके लिए रूट डायवर्जन (route diversion) किया गया है. ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो सके.
Trending Photos
लखनऊ: तिगरी गंगा मेले (Tigri Ganga Mela) के चलते 14 नंवबर को दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा. देर शाम देवोत्थान के बाद तिहरी गंगा मेले की ओर से श्रद्धालुओं का सैलाब आना शुरू हो जाएगा. पुलिस विभाग ने अपने स्तर से पूरी तैयारी कर ली है. बड़े वाहनों के साथ-साथ जरूरत पड़ी तो छोटे वाहनों का भी रास्ता बदल दिया जाएगा.
मथुरा के ब्रज उत्सव में अलग अंदाज में दिखे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, घाट पर गए, गाए भजन
बड़े वाहनों के बदले जाएंगे रास्ते
तिगरी गंगा मेले पर नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति न बने इसके लिए रूट डायवर्जन (route diversion) किया गया है. ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो सके. 14 नंवबर यानी रविवार की शाम से बड़े वाहनों का संचालन रूट डायवर्ट होने के कारण थोड़ा प्रभावित रहेगा.
सावधान: आपकी जरा सी गलती से खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, ऐसे रहें सर्तक
लाखों श्रद्धालुओं की उमड़ती है भीड़
तिगरी गंगा किनारे लंबे समय से लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले का आयोजन जिला पंचायत कराती है. दिवाली के बाद कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा किनारे तिगरी में राजकीय मेला का आयोजन होता है, जिसमें 15 से 20 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. यहां लोग हर साल (2020 को छोड़ कर) गंगा में नहा कर पुण्य कमाते हैं. पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण मेला नहीं लगाया था, लेकिन इसबार मेले को आयोजित करने की अनुमति जिला प्रशाशन ने 31 अक्टूबर को दे दी थी. साल 2017 में इस मेले को राजकीय मेला घोषित किया गया था.
Aadhaar Card फ्रॉड से बचने के लिए करें ये काम, नहीं तो हो सकते हैं ठगी के शिकार
20 नवंबर तक रहेगा रूट डायर्वट
रूट डायवर्जन पर प्रभारी निरीक्षक सुनील वर्मा ने बताया कि रविवार को शाम 5 बजे से 20 नवंबर शाम 6 बजे तक ये नियम लागू रहेगा. बड़े वाहनों के साथ अगर जरूरत पड़ी तो छोटी गाड़ियों का भी रास्ता बदल दिया जाएगा. इसके लिए हाईवे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती भी कर दी गई है.
जानें कहां-कहां होंगे रूट डायर्वट
1. मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाले वाहन कांठ, स्योहारा, धामपुर, बिजनौर, मवाना, मेरठ, मोदीनगर से दिल्ली की ओर रवाना हो सकेंगे.
2. गजरौला से दिल्ली की ओर जाने वाली बड़ी गाड़ियों को हसनपुर, रहरा, गवां, अनूपशहर, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा.
3. संभल से दिल्ली जाने वाले वाहनों को बहजोई, बबराला, ननौरा, डिबाई, बुलंदशह होते हुए दिल्ली जाना होगा.
4. बिजनौर से गजरौला होते हुए दिल्ली जाने वाले वाहनों को मंडी धनौरा बार्डर पुलिस चौकी रसूलपुर पर रोक दिया जाएगा. साथ ही वाहनों को वापस करते हुए 5. बिजनौर बैराज, मवाना, मेरठ, गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ भेजा जाएगा.
6. रामपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शाहबाद से डायवर्ट कर बिलारी, चंदौसी, बबराला, नरौरा होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा.
7. अमरोहा से दिल्ली जाने वाले गाड़ियों को शिवाला कलां, नूरपुर, बिजनौर, मेरठ मवाना, गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ रवाना किया जाएगा.
WATCH LIVE TV