Tu Jhooti main makkar OTT Release: कब और किस ओटीटी पर रिलीज होगी रणबीर-श्रद्धा स्टारर फिल्म, देखें बजट से लेकर कास्ट
Tu Jhooti main makkar OTT Release: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha kapoor) स्टार फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (tu jhooti main makkar) के ओटीटी पर रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जानिए फिल्म कब और किस ओटीटी पर रिलीज हो सकती है.
Trending Photos
)
Tu Jhooti main makkar OTT Release: थियेटर्स में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha kapoor) स्टार फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (tu jhooti main makkar) का जादू जमकर चला है. रणबीर-श्रद्धा की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई है. जिसके बाद अब ओटीटी व्यूअर्स भी मूवी के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जानिए फिल्म ओटीटी पर कब और कहां रिलीज हो सकती है.
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है फिल्म (TU Jhooti main makkar Release)
मूवी को 8 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. होली के मौके पर आई दोनों की इस फिल्म का जादू दर्शकों के सिरचढ़कर बोला था. रणबीर और श्रद्धा को पसंद करने वालों की बड़ी फैन फॉलोइंग है.फैंस दोनों की फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने को लेकर ओटीटी व्यूअर्स बेकरार हैं.
फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो सकती है रिलीज? ( TU Jhooti main makkar OTT Platform)
निर्माता-निर्देशक लव रंजन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार’ को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का डिजिटल पार्टनर नेटफ्लिक्स ही है. हालांकि अभी मेकर्स की ओर से इसको लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.
फिल्म कब तक ओटीटी पर हो सकती है रिलीज ( TU Jhooti main makkar OTT Release)
सामान्य तौर पर कोई फिल्म थियेटर्स में रिलीज होने के 8 से 10 सप्ताह के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो जाती है. 8 मार्च को रिलजी हुई इस फिल्म के मई आखिरी या जून तक ओटीटी पर आने की संभावना है. देखना होगा कि मेकर्स की ओर से मूवी की ओटीटी रिजील डेट की घोषणा कब की जाती है.
तू झूठी मैं मक्कार की स्टार कास्ट (TU Jhooti main makkar Cast)
निर्माता-निर्देशक लव रंजन की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार’ की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, अजय देवगन, अनुभव बस्सी, डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर ने अहम भूमिका निभाई है.
बॉक्स ऑफिस पर किया था धमाका ( TU Jhooti main makkar Budget and Box Office Collection)
फिल्म का बजट करीब 95 के आसपास है, जिसका बॉक्स ऑफिस पर जादू चला है. 10 दिन बीतने के बाद भी फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है.
तू झूठी मैं मक्कार के गाने और सिंगर्स (TU Jhooti main makkar Songs and Singers)
- फिल्म में एक से बढ़कर एक गाने हैं.
- अरिजीत सिंह (Arijit Singh) की आवाज में तेरे प्यार में (Tere Pyar Mein)
- प्यार होता कई बार है (Pyar Hota Kayi Baar Hai)
- ओ बेदर्दिया (O Bedardeya)
- सुनिधी चौहान और शास्वत सिंहा का शो मी द ठुमका (Show Me The Thumka)
- जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) का जादुई ( Jaadui)
- श्रेया घोषाल, दिव्या कुमार (Shreya Ghoshal, Divya Kumar) का मैंने पी रखी है (Maine Pee Rakhi Hai
More Stories