लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में जिम्मेदारी निभाने वाले अधिकारियों से कोई गड़बड़ी ना हो, इसके लिए उन्हें आज एक परीक्षा देनी होगी. चुनाव में जो अधिकारी बड़े-बड़े बाहुबलियों और माफियाओं के आगे खड़े होकर उन्हें गड़बड़ी से रोकेंगे, वह अधिकारी आज छात्र बन सवालों के जवाब देंगे. यह मजेदार परीक्षा चुनाव आयोग आयोजित करा रहा है और वह भी यह जांचने के लिए कि चुनाव केंद्रों के रिटर्निंग ऑफिसर अपनी जिम्मेदारियों और ट्रेनिंग को ठीक से समझते हैं या नहीं. यह खास परीक्षा होगी गोरखपुर में और इसमें प्रदेश के 23 जिलों के रिटर्निंग ऑफिसर शामिल होंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन होगी और इसका आयोजन भारत निर्वाचन आयोग कर रहा है. एग्जाम सेंटर गोरखपुर का बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षाग्रह है. इसमें रिटर्निंग ऑफिसर से अभी तक उन्हें दी गई ट्रेनिंग के संबंध में सवाल पूछे जाएंगे और उन्हें इसमें कम से कम 50 प्रतिशत स्कोर करना होगा. 


अगले चार दिनों तक ग्रेटर नोएडा में सभी तरह के निर्माण कार्यों पर लगा प्रतिबंध, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एसीईओ ने दिया आदेश


बता दें, 23 जिलों के रिटर्निंग ऑफिसर की ट्रेनिंग 2 महीने पहले करा दी गई है और अब उनके सीखे गुरु को जांचने ऑनलाइन परीक्षा भी होने जा रही है. उल्लेखनीय है कि ऐसी परीक्षा पहली बार कराई जा रही है.


इन जिलों के अधिकारी होंगे शामिल
इस परीक्षा में गाजीपुर, मिर्जापुर, भदोई, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, महराजगंज, बलिया, मऊ, संत कबीर नगर, बस्ती, सोनभद्र, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, जौनपुर, श्रावस्ती, चंदौली, वाराणसी, अयोध्या और अंबेडकरनगर के RO जुड़ेंगे और अपनी समझ का टेस्ट देंगे.


सपा के रथ पर सवार OP Rajbhar बोले- 'जब तक BJP की विदाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं'


एक दिन पहले ही पहुंचे गोरखपुर
यहां के प्रशासन ने आयोग के निर्देश पर इस परीक्षा के लिए पूरी व्यवस्था  कर ली है. सभी के ठहरने की व्यवस्था सरकारी सर्किट हाउस मैं कराई गई है और उन्हें परीक्षा  स्थल तक  छोड़ने का इंतजाम भी किया गया है. दूर के जिलो से आने वाले RO तो एक दिन पहले ही  गोरखपुर पहुंच चुके थे.


WATCH LIVE TV