UP में PM Modi समेत कई दिग्गज नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे, उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे राजनाथ सिंह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1031268

UP में PM Modi समेत कई दिग्गज नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे, उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे राजनाथ सिंह

UP Vidhansabha Chunav 2022: आज यूपी में पीएम मोदी (Prime minister Modi) समेत कई नेताओं के दौरे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का आज प्रदेश में दूसरा दिन है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे तो यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी कई बैठकों में हि

UP में PM Modi समेत कई दिग्गज नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे, उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे राजनाथ सिंह

लखनऊ: यूपी में चुनावी दंगल इस समय अपने चरम पर है. आज यूपी में पीएम मोदी (Prime minister Modi) समेत कई नेताओं के दौरे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का आज प्रदेश में दूसरा दिन है. शुक्रवार को पीएम मोदी ने झांसी (Jhansi)  में करोड़ों की सौगात दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे तो यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी कई बैठकों में हिस्सा लेंगे. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी किसानों से मिलने जा सकती हैं.

लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को ऑल इंडिया डीजीपी कांफ्रेंस में शिरकत करेंगे. पीएम मोदी शुक्रवार रात झांसी से लखनऊ पहुंच गए हैं. लखनऊ ऑल इंडिया डीजीपी कांफ्रेंस की मेजबानी करेगा . गृहमंत्री अमित शाह और अजीत डोभाल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. रॉ चीफ, IB चीफ सभी राज्यों की DGP/IGP और सभी अर्द्ध सैनिक बलों के DG शामिल होंगे. 20-21 नवंबर को प्रधानमंत्री कार्यक्रम में मौजूद होंगे. तीन दिन चलने वाली इस बैठक में देश की आंतरिक सुरक्षा, कश्मीर के वर्तमान हालात, अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता आने के बाद देश की सुरक्षा पर पड़ने वाले प्रभाव पर मंथन होगा. 

उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रहे पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षकों (आइजी) के 56वें वार्षिक सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 और 21 नवंबर को भागीदारी करेंगे.

प्रियंका गांधी जा सकती हैं लखीमपुर-बहराइच
यूपी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज लखीमपुर या बहराइच जा सकती है. किसानों के सम्मान में कांग्रेस का किसान विजय दिवस मनाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. प्रियंका गांधी, लखीमपुर मामले में जिन किसानों की मौत हुई थी उनके पीड़ित परिवार से मिल सकती हैं.

पिथौरागढ़ जिले में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का दौर
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ दौरे पर रहेंगे. मुनाखेत के झौलखेत में होने वाले सैनिक सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे. वह  दोपहर 2 बजे बरेली एयरफोर्स स्टेशन के लिए वापस रवाना होंगे. 

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का शनिवार को सीतापुर का दौरा भी करेंगे. शहीद पार्क लालबाग में प्रादेशिक संस्कृत सम्मेलन में शिरकत करेंगे. जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बैठक भी करेंगे. इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को प्रयागराज दौरे पर रहेंगे. दोपहर करीब 1:30 बजे प्रयागराज बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे डिप्टी सीएम. एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना हो जाएंगे. सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगें और संवाद करेंगें. संवाद के जनपद की विभिन्न परियोजनाओं के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगें. शाम को प्रयागराज में आयोजित कुछ वैवाहिक कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे.

Uttar Pradesh Election 2022: मथुरा में साधु-संतों को भोजन कराएंगे बीएसपी महासचिव सतीश मिश्रा, सत्ता वापसी की कवायद तेज

WATCH LIVE TV

Trending news