Trending Photos
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) से पहले भाजपा (BJP News) को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. एक ओर इसके कई नेता पार्टी छोड़ चुके हैं, तो दूसरी ओर ऐसे लोगों को टिकट देने का भी दवाब है, जिनके परिवार से पहले ही कोई सांसद है या मंत्री है. लखनऊ से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) ने अपने बेटे के लिए लखनऊ कैंट सीट (Lucknow Cantt Seat) से टिकट मांगा है. इस वक्त दिल्ली में बीजेपी चुनाव समिति की बैठक चल रही है जिसमें उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा की जा रही है. अपने बेटे को टिकट दिलाने के लिए रीता बहुगुणा जोशी दिल्ली में हैं.
बेटे को लखनऊ कैंट से दिलाना चाहती हैं टिकट
गौरतलब है कि रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे मयंक जोशी के लिए लखनऊ कैंट से टिकट चाह रही हैं. जिस सीट से वो 2 बार विधायक रह चुकी हैं. अगले माह होने वाले विधानसभा चुनाव में रीता को उम्मीद है कि पार्टी उनके पुत्र के नाम पर विचार करेगी, लेकिन इस बीच डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के उक्त सीट से चुनाव लड़ने की खबर सुर्खियों में है.
लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से लगातार दो बार विधायक रहीं रीता
रीता बहुगुणा जोशी लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से लगातार दो बार विधायक रहीं हैं. कांग्रेस में रहते हुए पहली बार वर्ष 2012 के चुनाव में उन्होंने इस सीट से BJP के सुरेश तिवारी को हराया था. इसके बाद वर्ष 2017 में बीजेपी में शामिल होने के बाद वह इस सीट से दोबारा विधायक चुनीं गईं और योगी मंत्रिमंडल में वह कैबिनेट मंत्री भी बनीं. इन दोनों ही चुनाव में उनका पूरा चुनाव प्रबंधन पुत्र मयंक जोशी ने ही संभाला. साल 2019 में लोक सभा चुनाव लड़ने के लिए उन्हें ये सीट खाली करनी पड़ी थी. बाद में उपचुनाव में पार्टी ने उनके बेटे के बजाय किसी और को टिकट दिया था.
WATCH LIVE TV