इस पार्टी ने अखिलेश यादव को समर्थन देने की घोषणा, चाचा शिवपाल की पार्टी से गठबंधन को लेकर कही ये बात
Advertisement

इस पार्टी ने अखिलेश यादव को समर्थन देने की घोषणा, चाचा शिवपाल की पार्टी से गठबंधन को लेकर कही ये बात

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) की सरगर्मियां प्रदेश में तेज हो गई हैं. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में  से पहले कई नेता अपना नफा-नुकसान देखकर पाला बदलने में लगे हैं.

इस पार्टी ने अखिलेश यादव को समर्थन देने की घोषणा, चाचा शिवपाल की पार्टी से गठबंधन को लेकर कही ये बात

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) की सरगर्मियां प्रदेश में तेज हो गई हैं. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में  से पहले कई नेता अपना नफा-नुकसान देखकर पाला बदलने में लगे हैं. नेताओं का एक पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला अब तेज हो गया है. इसी कड़ी में श्रावस्ती से बसपा (BSP) के पूर्व विधायक राम सागर अकेला अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो गए. अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से गठबंधन को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि जल्द ही रास्ता निकाला जाएगा.

इस पार्टी ने भी समर्थन 
सर्व समाज एकता दल के प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप ने शुक्रवार को लखनऊ में अखिलेश यादव से मुलाकात कर अपना समर्थन देने की घोषणा की. वहीं, आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक और उनके पुत्र पूर्व विधायक पंकज मलिक ने अपने समर्थकों के साथ 'हाथ' का साथ छोड़कर साइकिल पर सवार हो गए. 

पश्चिम और पूर्व से सफाया हो रहा है : अखिलेश यादव 
प्रेसवर्ता के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा किसानों की पार्टी नहीं है. ये उन लोगों की पार्टी है जो सेंसेक्स ऊपर नीचे देखते हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग कोरोना की बात कर रहे हैं वो बताये सरकार किसकी थी.जनता इस बार उन्हें कोरेन्टीन कर देगी. जनता से ज्यादा समझदार कोई नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि पश्चिम और पूर्व से सफाया हो रहा है और सेंट्रल में तो हम खुद है.

WATCH LIVE TV

Trending news