UP Board Exam 2022 को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने जानकारी दी थी कि बोर्ड एग्जाम विधानसभा चुनाव के बाद ही आयोजित किए जाएंगे. माना जा रहा है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के एग्जाम 24 अप्रैल के आसपास होंगे और 16-18 दिनों में इन्हें पूरा करा लिया जाएगा.
Trending Photos
UP Board 2022 Exam Date: यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 (UP Board Exam 2022) में 51 लाख 74 हजार 583 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, हाईस्कूल में कुल 27 लाख 83 हजार 742 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. जबकि इंटरमीडिएट में 23 लाख 91 हजार 841 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है. ये रजिस्टर्ड परीक्षार्थी 2022 में बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे.
18 दिसबंर तक कर सकते हैं फॉर्म में करेक्शन (UP Board Exam 2022 Application Form Correction)
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने और 9वीं व 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए एडवांस रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट खत्म हो चुकी है. हालांकि, आवेदन फॉर्म में किसी प्रकार के करेक्शन के लिए कल यानी 18 दिसंबर 2021 तक संशोधन कर सकते है. गौरतलब है कि बोर्ड की तरफ से 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया गया. 15 दिसंबर 2021 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट थी.
ये भी पढ़ें- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब नहीं लगाने होंगे RTO के चक्कर, घर से ही दे सकेंगे टेस्ट
कब होने हैं बोर्ड एग्जाम (UP Board Exam 2022 Date)
बीते दिनों यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने जानकारी दी थी कि बोर्ड एग्जाम विधानसभा चुनाव के बाद ही आयोजित किए जाएंगे. हालांकि, प्री-बोर्ड एग्जाम इलेक्शन से पहले ही होंगे. माना जा रहा है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के एग्जाम 24 अप्रैल के आसपास होंगे और 16-18 दिनों में इन्हें पूरा करा लिया जाएगा. वहीं, जनवरी 2022 में ही प्री-बोर्ड एग्जाम का आयोजन किया जाएगा. डिप्टी सीएम ने कहा था कि यूपी विधानसभा चुनाव कार्यक्रम आने के बाद अंतिम रूप से तिथियां घोषित की जाएंगी.
कैसे निर्धारित किए जाएंगे एग्जाम सेंटर्स (UP Board Exam 2022 Centers)
बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, साल 2022 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट एग्जाम सेंटर्स कंप्यूटराइज्ड प्रोसेस के जरिए ऑनलाइन ही निर्धारित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- UP बोर्ड स्कूलों की छुट्टियों का कैलेंडर हुआ जारी,जानिए में किस दिन बंद रहेंगे स्कूल
कब शुरू होंगी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं (UP Board Practical Exams 2022)
बोर्ड द्वारा पूर्व में जारी किए गए एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक, 10वीं व 12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं फरवरी 2022 के चौथे हफ्ते में आयोजित की जाएंगी. कैलेंडक के अनुसार, बोर्ड ने कक्षा 9वीं, 10वीं,11वीं और 12वीं के सिलेबस को पूरा करने के लिए 15 जनवरी 2022 तक की तारीख तय की है. इस अवधि के अंदर की स्कूलों को चारों क्लासेस का सिलेबस पूरा करना होगा. उसके बाद 24 जनवरी 2021 से 31 जनवरी 2021 तक प्री बोर्ड की प्रैक्टिकल एग्जाम का आयोजन किया जाना है. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.
9वीं/11वीं में हुए इतने रजिस्ट्रेशन
इसके अलावा कक्षा 9वीं और 11 दोनों परीक्षाओं के लिए 58.70 लाख (58,70,938) छात्रों ने आवेदन किया है. इसमें से कक्षा 9 की परीक्षा के लिए 31,92,815 और 11वीं की परीक्षा के लिए 26,78,123 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
WATCH LIVE TV