UP Chunav 2022: यूपी चुनाव के लिए AAP ने जारी की 33 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, देखें किसे मिला टिकट
Advertisement

UP Chunav 2022: यूपी चुनाव के लिए AAP ने जारी की 33 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, देखें किसे मिला टिकट

आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट (AAP UP Candidate List) जारी की है. जिसमें कुल 33 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है. 

UP Chunav 2022: यूपी चुनाव के लिए AAP ने जारी की 33 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, देखें किसे मिला टिकट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) को लेकर सभा पार्टियों ने प्रत्याशियों को मैदान में उतारना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट (AAP UP Candidate List) जारी की है. जिसमें कुल 33 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है. 

 

fallback

आप सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने राजधानी के गोमतीनगर स्थित कार्यालय पर लिस्ट जारी की. आप के द्वारा जारी की गई सूची में 1 पूर्व आईएएस, 2 PhD, 9 पोस्ट ग्रेजुएट एवं 13 ग्रेजुएट शामिल हैं.इस संबंध में पार्टी की ओर से कू पर जानकारी देते हुए लिखा, 'नया साल, नई राजनीति आम आदमी पार्टी ने 33 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की, जिसमें 1 पूर्व आईएएस, 2 PhD, 9 पोस्ट ग्रेजुएट एवं 13 ग्रेजुएट शामिल हैं। इस बार यूपी में चलेगी झाड़ू.'

देखें प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट 

fallback

इसके अलावा शिवपाल यादव को चुनाव से पहले झटका लगा है. कर्नल इंजीनियर अजय कुमार ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की है. यूपी प्रभारी संजय सिंह ने उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई. गौरतलब है कि इससे पहले आप ने पहली लिस्ट में 150 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी. जबकि दूसरी लिस्‍ट में 20 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया था. बता दें, आप ने यूपी की सभी सीटों पर लड़ने का ऐलान किया है. 

fallback

Koo App
यूपी में चली परिवर्तन की बयार पढ़े-लिखों की बनेगी सरकार लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में सांसद संजय सिंह जी एवं प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह जी की उपस्थिति में नौसेना में प्रमुख पदों पर रहे कर्नल अजय कुमार सिंह प्रसपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। यूपी मांगे केजरीवाल

- Aam Aadmi Party- Uttar Pradesh (@AAPUttarPradesh) 21 Jan 2022

WATCH LIVE TV

 

Trending news