UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक और करारा झटका मिला है. दरअसल, शिकोहाबाद बीजेपी विधायक डॉ. मुकेश वर्मा (Mukesh Verma) ने पार्टी से इस्तीफा की पेशकश कर दी है. उन्होंने पार्टी पर आरोप लगाते हुए पत्र में यह लिखा है कि बीजेपी सरकार में दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाले नेताओं को तवज्जों नहीं दी जा रही है. अब उनके समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UP Assembly Election 2022: यूपी में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी शिवसेना, संजय राउत ने कहा- BJP को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते इसलिए...


आवाज दबाई जा रही थी: मुकेश वर्मा 
मुकेश वर्मा ने पत्र में यह भी लिखा है कि सरकार में किसानों, बेरोजगारों और छोटे कारोबारियों की उपेक्षा की जा रही है. इसके लिए उन्होंने कई बार आवाज भी उठाई, लेकिन आवाज को दबा दिया गया. वहीं, मुकेश वर्मा ने एक बड़ी बात भी कही है. उन्होंने कहा है कि 14 जनवरी को एक बड़ा हिस्सा बीजेपी छोड़ने वाला है. 


सलमान सईद 'हाथ' का साथ छोड़ शुरू की 'हाथी' की सवारी, मायावती ने ट्वीट कर दी जानकारी


स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया अपना नेता
वहीं, जानकारी के मुताबिक, मुकेश वर्मा यह भी कहते हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य उनके नेता हैं. वहीं, यह बात भी सामने आ रही है कि मुकेश वर्मा ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दिया है. बता दें, पिछले दो दिन में बीजेपी के 7 विधायक साथ छोड़ चुके हैं.


WATCH LIVE TV