यूपी चुनाव: विधायकी के मैदान में उतरे 'छोटे माननीय': बीजेपी, सपा और कांग्रेस ने जताया पार्षदों पर भरोसा
Advertisement

यूपी चुनाव: विधायकी के मैदान में उतरे 'छोटे माननीय': बीजेपी, सपा और कांग्रेस ने जताया पार्षदों पर भरोसा

UP Election: भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने इस बार कई जिलों में पार्षदों पर भरोसा जताया है. लखनऊ में ही तीन पार्षद को अलग- अलग पार्टी से विधायकी का चुनाव लड़ने का टिकट मिला है. इन सबमें सबसे ज्यादा पार्षदों को टिकट देने में भाजपा आगे है.

यूपी चुनाव: विधायकी के मैदान में उतरे 'छोटे माननीय': बीजेपी, सपा और कांग्रेस ने जताया पार्षदों पर भरोसा

UP Chunav 2022: इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर सभी दल जीत की कोशिश में लगे हैं. इसी बीच यह देखा गया है कि सभी बड़ी पार्टियों (भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस) ने अपने पार्षदों से उम्मीग लगाई है. इस बार कई पार्षदों को अलग-अलग पार्टियों से विधानसभा चुनाव लड़ने का टिकट मिला है.

लॉन्च हुई Kashi Vishwanath Live Darshan App, अब भक्त मन भर कर सकेंगे बाबा के दर्शन

पार्षदों को टिकट देने में बीजेपी सबसे आगे
भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने इस बार कई जिलों में पार्षदों पर भरोसा जताया है. लखनऊ में ही तीन पार्षद को अलग- अलग पार्टी से विधायकी का चुनाव लड़ने का टिकट मिला है. इन सबमें सबसे ज्यादा पार्षदों को टिकट देने में भाजपा आगे है. पार्षदों को टिकट देने की वजह साफ है कि राजनीतिक दलों को जनता और कार्यकर्तायों को ये संदेश देना है कि पार्टी केवल बड़े चेहरों को नहीं, बल्कि निचले स्तर के नेताओं को भी चुनाव में मौका देती है.

बॉलीवुड कलाकार KRK ने लिया वचन! 'योगी जी जीते, तो भारत छोड़ दूंगा', यूजर्स ने कर दिया ट्रोल

अपने क्षेत्र में है अच्छी पकड़
हालांकि, यह भी तर्क दिया जा रहा है कि जनता के बीच टिकट पाए पार्षदों की तगड़ी पकड़ है, जिसको देखते हुए राजनीतिक पार्टियों ने बड़े दिग्गजों का टिकट काट छोटे माननीय पर भरोसा जताकर उन्हें चुनावी रण में उतार दिया है.

WATCH LIVE TV

Trending news