सलमान सईद 'हाथ' का साथ छोड़ शुरू की 'हाथी' की सवारी, मायावती ने ट्वीट कर दी जानकारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1069456

सलमान सईद 'हाथ' का साथ छोड़ शुरू की 'हाथी' की सवारी, मायावती ने ट्वीट कर दी जानकारी

बताया जा रहा है कि मुज्जफरनगर के सलमान सईद को बीएसपी ने चरथावल विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, मायावती ने नोमान मसूद को गंगोह विधानसभा सीट से अपनी पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है...

सलमान सईद 'हाथ' का साथ छोड़ शुरू की 'हाथी' की सवारी, मायावती ने ट्वीट कर दी जानकारी

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले दलबदल की राजनीति चालू है. इस बार बसपा की टीम में नए नेता शामिल हुए हैं. उत्तर प्रदेश के गृहमंत्री रहे सईदुज़्ज़मां के बेटे सलमान सईद ने कांग्रेस पार्टी का हाथ छोड़ दिया और हाथी की सवारी शुरू कर दी है. इसके साथ ही, सहारनपुर जिले के पूर्व केंद्रीय मंत्री रशीद मसूद के भतीजे इमरान मसूद के सगे भाई नोमान मसूद भी लोकदल छोड़कर बसपा में शामिल हो गए हैं. 

UP Chunav 2022: दलित वोट बैंक ने छोड़ा मायावती का साथ, तो किस दल को मिलेगा इसका आशीर्वाद?

इन सीटों से घोषित किया गया उम्मीदवार
बताया जा रहा है कि मुज्जफरनगर के सलमान सईद को बीएसपी ने चरथावल विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, मायावती ने नोमान मसूद को गंगोह विधानसभा सीट से अपनी पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है. 

सपा नेता आसिफ सिद्दीकी को इलाहाबाद हाई कोर्ट से बड़ा झटका, केस रद्द करने की याचिका खारिज

मायावती ने ट्वीट कर बताई बात
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा है, "मुजफ्फरनगर जिले के यूपी के पूर्व गृहमंत्री रहे श्री सईदुज़्ज़मां के बेटे श्री सलमान सईद ने कल दिनांक 12 जनवरी को बीएसपी प्रमुख से देर रात मुलाकात की व कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए. श्री सईद को बीएसपी ने चरथावल विधानसभा की सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है."

नोमान मसूद को लेकर किया ट्वीट
वहीं, दूसरे पोस्ट के जरिए मायावती ने जानकारी दी है, "इनके साथ ही, सहारनपुर जिले के पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री रशीद मसूद के भतीजे व श्री इमरान मसूद के सगे भाई श्री नोमान मसूद भी कल लोकदल छोड़कर, बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए. बीएसपी प्रमुख ने इनको गंगोह विधानसभा की सीट से अपनी पार्टी का उम्मीदवार भी बनाया है."

WATCH LIVE TV

Trending news