UP Chunav 2022: जेडीयू अकेले लड़ेगी UP विधानसभा चुनाव, 18 को जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
Advertisement

UP Chunav 2022: जेडीयू अकेले लड़ेगी UP विधानसभा चुनाव, 18 को जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

 18 जनवरी को प्रदेश कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक की जाएगी. जिसमें जेडीयू उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (JDU Candidate List) की भी घोषणा की जाएगी. 

UP Chunav 2022: जेडीयू अकेले लड़ेगी UP विधानसभा चुनाव, 18 को जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) को लेकर सियासी दलों ने चुनावी ताल ठोक दी है. इसी बीच जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने भी चुनाव में अकेले उतरने का फैसला किया है. इसको लेकर 18 जनवरी को प्रदेश कार्यालय में प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक की जाएगी. जिसमें उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (JDU Candidate List) की भी घोषणा की जाएगी. 

SP-RLD गठबंधन ने जारी की 7 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

बता दें, इससे पहले जेडीयू के बीजेपी के साथ मिलकर यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चाएं थीं. लेकिन जानकारी के मुताबिक सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर बात नहीं बन सकी. हाल ही में जेडीयू के यूपी प्रभारी केसी त्यागी ने बीजेपी नेतृत्व से साथ चुनाव लड़ने को लेकर जल्द जल्द निर्णय लेने को कहा था. उन्होंने साथ ही कहा कि समय पर अगर बीजेपी की तरफ से इस पर कोई बात नहीं हुई तो जेडीयू खुद निर्णय लेगी.

UP Chunav की बड़ी खबर! BJP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, CM योगी गोरखपुर से लड़ेंगे चुनाव

यूपी चुनाव के लिए मायावती ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट?

गौरतलब है कि यूपी में बीजेपी की सहयोगी दलों 'अपना दल' और 'निषाद पार्टी' से भी सीटों की संख्या पर अंतिम बात नहीं हो पाई है. बता दें कि बिहार में एनडीए की सरकार है. जिसमें 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में जेडीयू के 43 और बीजेपी के 74 विधायक है. बीजेपी से कम सीट रहने के बावजूद यहां नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं.

WATCH LIVE TV

 

Trending news