रोशन लाल वर्मा ने कहा है कि कैबिनेट मंत्री तिलहर विधान सभा से चुनाव लड़ कर देख लें तो बीजेपी और उनके मंत्री को अपनी लोकप्रियता का पता लग जाएगा.
Trending Photos
शिवकुमार/शाहजहांपुर: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए शाहजहांपुर तिलहर विधानसभा से विधायक रोशनलाल वर्मा ने कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना को खुली चुनौती दी है. रोशन लाल वर्मा ने कहा है कि कैबिनेट मंत्री तिलहर विधान सभा से चुनाव लड़ कर देख लें तो बीजेपी और उनके मंत्री को अपनी लोकप्रियता का पता लग जाएगा.
शाहजहांपुर पहुंचे रोशन लाल वर्मा का उनके समर्थकों ने जमकर स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी में उनका दम घुट रहा था. क्योंकि सरकार में सिर्फ चुनिंदा मंत्रियों और चहेते अफसरों की चलती थी. जबकि विधायकों की कोई सुनवाई नहीं होती थी. रोशन लाल वर्मा का कहना है कि तिलहर विधानसभा की जनता मौजूदा सरकार से बेहद नाराज है. क्योंकि बीजेपी सरकार में दलित पिछड़ों की अनदेखी हुई है.
उन्होंने कहा कि जब उन्होंने गरीबों और मजदूरों की आवाज उठाई तो यहां के मंत्री हर काम में अडंगा अड़ाते रहे. रोशन लाल वर्मा ने यह भी कहा है कि ऐसे में भाजपा अगर अपने असली जनाधार का पता लगाना चाहती है तो मंत्री सुरेश कुमार खन्ना उनकी तिलहर विधानसभा से चुनाव लड़ कर देख ले. उन्होंने कहा कि वह तिलहर विधानसभा सीट से सपा टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. साथ ही दावा किया कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की सरकार बनेगी.
WATCH LIVE TV