UP chunav 2022:  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election) से पहले बीजेपी को झटका लगने का सिलसिला लगातार जारी है. स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya News) के पार्टी छोड़ने के बाद भाजपा (BJP News) को एक और बड़ा झटका लगा है. एक और सीनियर नेता और मौजूदा विधायक ने पार्टी छोड़ दी है. पूर्व सांसद और  वरिष्ठ नेता अवतार सिंह भड़ाना (Avtar Singh Bhadana) जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल यानी रालोद में शामिल हो गए हैं. रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह से मुलाकात के बाद उन्होंने पार्टी का दामन थाम लिया.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UP Election 2022: अखिलेश की सपा के साथ मैदान में उतरेगी ममता बनर्जी और शरद पवार की पार्टी, जानें किसको कहां से मिलेगा टिकट?


आरएलडी के ट्विटर हैंडल से शेयर की तस्वीर
रालोद के मुखिया जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. बुधवार सुबह रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने अवतार सिंह भड़ाना (Avtar Singh Bhadana) का पार्टी में स्वागत किया.आरएलडी के ट्विटर हैंडल से दोनों नेताओं के बीच मुलाकात की तस्वीर साझा की गई. 



बता दें कि पश्चिमी यूपी के मीरापुर से विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने पिछले साल किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए बीजेपी छोड़ने का ऐलान किया था. मेरठ और फरीदाबाद से सांसद रहे अवतार सिंह भड़ाना किसान आंदोलन के दौरान काफी सक्रिय रहे. उन्हें गुर्जर समुदाय का बड़ा नेता माना जाता है. मुजफ्फरनगर के मीरापुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक अवतार भड़ाना गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर वह गौतमबुद्धनगर की जेवर विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे हैं. 


यूपी चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, मथुरा से चुनाव नहीं लड़ेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, इनके नाम पर लगी मुहर!


कौन हैं अवतार भड़ाना?
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में अवतार सिंह भड़ाना ने बीजेपी में एंट्री ली थी. उनकी गिनती गुर्जर राजनीति के बड़े नेताओं में होती है. मेरठ-मवाना लोकसभा सीट से साल 1999 में कांग्रेस सांसद रह चुके भड़ाना को BJP ने टिकट दिया, तो उन्हें पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का विरोध भी झेलना पड़ा. इसके बावजूद उन्होंने मात्र 193 वोट से समाजवादी के प्रत्याशी लियाकत अली को शिकस्त दी और मीरापुर से बीजेपी का विधायक बने. मीरापुर के विधायक अवतार भड़ाना लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय नहीं रहे. मंत्री पद नहीं मिलने के कारण वह नाराज चल रहे थे।.


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए रालोद ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया है. हालांकि, दोनों पार्टियों में अभी तक सीट बंटवारे को लेकर अंतिम फैसला नहीं हुआ है. सूत्रों का कहना है कि भड़ाना रालोद के टिकट पर एक बार फिर मीरापुर से चुनाव लड़ सकते हैं.


UP Chunav 2022: आज आ सकती है SP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में करीब 50 प्रत्याशियों की सूची तैयार


UP Chunav 2022: मुजफ्फरनगर में AIMIM नेता, पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज, जानें वजह


WATCH LIVE TV