राजेश मिश्र/मीरजापुर: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव 2022 अब कलाकारों के वर्चुअल जवाबी अंदाज को देखते हुए रोचक होता जा रहा है. नेहा सिंह राठौर के प्रश्न 'यूपी में का बा' का जवाब लोकप्रिय कजली गायिका अजिता श्रीवास्तव ने अपने अंदाज में दिया है. उन्होंने कहा है कि-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

"अखिलेश सत्ता में आकर क्या करेंगे? जिन्ना की मूर्ति लगाएंगे या राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगे?": स्वतंत्र देव सिंह


यूपी खुशहाल बा, ना कौनउ बवाल बा.
हम त जान गईली, योगी जी का कमाल बा
गांव गांव में लाइट बा, शहर शहर फ्लाइट बा
अब न कौनउ फाइट बा, कानून बड़ा टाइट बा
पक्का मकान बा, खुशहाल किसान बा
रोगी के आयुष्मान कार्ड बा, विरोधी हैरान बा


बता दें, लोगों को कजली गायिका का गीत खूब लुभा रहा है.


तेजस में सफर करने वाले 544 पैसेंजर्स को रेलवे देगी 1.36 लाख रुपये, यह है वजह


"कलाकार किसी पार्टी के नहीं होते"
बता दें, बिहार के कैमूर की रहने वाली नेहा सिंह राठौर ने यूपी की आबो हवा से दूर रह कर प्रश्न खड़ा किया था, जिसका जवाब अध्यापिका पद से सेवानिवृत उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में रहने वाली सुविख्यात और राज्यपाल से सम्मानित कजली गायिका अजिता श्रीवास्तव ने दिया है. उन्होंने बताया कि पांच साल में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बेहतर काम किया है. कलाकार किसी पार्टी के नहीं होते, जो अच्छा काम करेगा उसका गुणगान किया जाएगा. अच्छे को अच्छा कहना ही चाहिए, जो भी अच्छा काम करेगा उसके लिए गीत गाया जायेगा. 


WATCH LIVE TV