UP Chunav 2022: अखिलेश यादव ने भारत-पाकिस्तान को लेकर ऐसा क्या कह दिया जिसे BJP लपक रही
Advertisement

UP Chunav 2022: अखिलेश यादव ने भारत-पाकिस्तान को लेकर ऐसा क्या कह दिया जिसे BJP लपक रही

अखिलेश यादव ने इंटरव्यू में आगे कहा, ''अब हम सुन रहे हैं कि गलवान में क्या हो रहा है. चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है. हमारे कारोबार पर अतिक्रमण कर रहा है. भारत सरकार को इस पर सोचना चाहिए और विपक्षी दलों से बात करनी चाहिए.''

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा.

लखनऊ: विधानसभा चुनाव की दहलीज पर खड़े उतर प्रदेश में 'जिन्ना बना गन्ना' के बाद अब पाकिस्तान की एंट्री हो गई है. देश के बंटवारे के लिए जिम्मेदार जिन्ना को सरदार पटेल और महात्मा गांधी के बराबर का महापुरुष बताकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा को हमलावर होने का मौका दे दिया था. अब उन्होंने ही पाकिस्तान को लेकर एक बयान दे दिया है, जिसे भाजपा यूपी चुनाव 2022 में मुद्दा बना रही है.

अखिलेश यादव ने एक इंटरव्यू में कहा कि 'पाकिस्तान भारत का असली दुश्मन नहीं' है. हालांकि, उन्होंने चीन से भारत को असली खतरा बताया, जो तार्किक रूप से सही भी है. हालांकि, भाजपा ने अखिलेश यादव के बयान को लपकते हुए सपा पर जोरदार पलटवार किया है. एक इकनॉमिक एंड बिजनेस न्यूजपेपर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भारत में चीनी निवेश पर विचार मांगा गया था.

Karhal पर गलतफहमी किसे, ZEE UPUK के ओपिनियन पोल ने बताया Akhilesh जीतेंगे या नहीं?

इसके जवाब में उन्होंने कहा, ''डॉ. राममनोहर लोहिया और नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का इस पर विचार स्पष्ट है. हमारा असली दुश्मन चीन है. पाकिस्तान हमारा राजनीतिक दुश्मन है. लेकिन बीजेपी केवल वोट की राजनीति की वजह से पाकिस्तान को निशाना बनाती है. लोकसभा में केवल समाजवादी पार्टी ने यह सवाल उठाया कि विधानसभा में पीओके की 24 सीटों पर सदस्य कब होंगे तब गृहमंत्री ने कहा था कि हम अक्साई चिन तक पहुंचेंगे.''

UP Election: अपर्णा यादव ने बताया ससुर मुलायम यादव के पैर छूने पर मिला क्या आशीर्वाद

अखिलेश यादव ने इंटरव्यू में आगे कहा, ''अब हम सुन रहे हैं कि गलवान में क्या हो रहा है. चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है. हमारे कारोबार पर अतिक्रमण कर रहा है. भारत सरकार को इस पर सोचना चाहिए और विपक्षी दलों से बात करनी चाहिए. निवेश के मोर्चे पर हम चीन के साथ कारोबार को मजबूर हैं. यह एक मुश्किल स्थिति है जहां हमें अपने सबसे बड़े दुश्मन के साथ व्यापार करना पड़ रहा है. हमें अपनी इंडस्ट्री को मजबूत करना होगा. बिजनेस के साथ फौज भी चलती है.''

भारतीय राजनीतिक इतिहास के इस सबसे लंबे नेता के बारे में जानिए कुछ चौंकाने वाले तथ्य

अखिलेश यादव का यह इंटरव्यू अखबार में छपा तो भाजपा ने इसे मुद्दा बनाने में देर नहीं की. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अखिलेश यादव पर जोरदार पलटवार किया. उन्होंने कहा, ''एक तरफ जहां पूरा देश उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मना रहा है. वहीं अखिलेश यादव ने एक साक्षात्कार में कहा कि पाकिस्तान भारत का असली दुश्मन नहीं है. उनका कहना है कि सिर्फ भाजपा वोट की राजनीति की वजह से पाकिस्तान को दुश्मन मानती है. दुखद, चिंताजनक और शर्मनाक. अखिलेश यादव को इस पर तुरंत माफी मांगनी चाहिए.'' 

चन्द्रशेखर का अखिलेश पर छल करने का आरोप, कहा- 'ज़्यादा सीटों का ऑफ़र देकर मुकर गए'

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने अखिलेश से पूछा, ''क्या कश्मीर के बंधु हमारे भाई नहीं? जिन कश्मीर के बंधुओं पर रोज पाकिस्तान की गोली चलती है, गोलाबारी होती है और निहत्थे निर्दोष लोग पाकिस्तान की ओर से भेजे आतंकियों द्वारा मारे जाते हैं. हर समय पाकिस्तान साजिश के तहत भारत में आतंकी हमले करवाता है, क्या वह हमारा दुश्मन नहीं है? जिन्ना से जो करे प्यार वह पाकिस्तान से कैसे करे इनकार. जिन्ना-जिन्ना की रट लगाते हुए अखिलेश यादव यूपी चुनाव में उतरे थे और आज एक पायदान ऊपर पाकिस्तान तक पहुंच गए.''

WATCH LIVE TV

Trending news