वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 138 रह गई है.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. बीते 24 घंटे में हुई 01 लाख 72 हजार 447 सैम्पल की टेस्टिंग में 67 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया. जबकि कुल 11 नए संक्रमित मरीज पाए गए. इस दौरान 17 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए. वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 138 रह गई है.
11 करोड़ से ज्यादा का हुआ टीकाकरण
प्रदेश में अब तक 11 करोड़ 45 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं. 02 करोड़ 38 लाख से अधिक लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है. इस प्रकार, 16 फीसदी से अधिक लोग पूरी तरह टीकाकवर प्राप्त कर चुके हैं. जबकि 61 फीसदी से अधिक लोगों ने कम से कम एक डोज लगवा ली है. दूसरे डोज के लिए पात्र लोगों को समय से टीकाकवर दिया जाए.
इन 42 जिलों में एक्टिव केस शून्य
अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बहराइच, बस्ती, भदोही, देवरिया, एटा, इटावा, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, कानपुर देहात, कासगंज, कुशीनगर, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर, महराजगंज, महोबा, मऊ, मीरजापुर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रायबरेली, रामपुर, संतकबीरनगर, श्रावस्ती, सीतापुर, सोनभद्र, उन्नाव, सुल्तानपुर और वाराणसी आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं.
8 करोड़ से ज्यादा टेस्टिंग करने वाला एक मात्र राज्य
एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के साथ-साथ तेज टीकाकरण की रणनीति कोविड से बचाव में अत्यंत कारगर रही है. उत्तर प्रदेश एक मात्र राज्य है जहां अब तक 08 करोड़ 01 लाख से अधिक सैम्पल की कोविड जांच हुई है, जबकि कोविड टीकाकरण की पहली डोज प्राप्त करने वालों की संख्या 09 करोड़ से अधिक हो चुकी है.
WATCH LIVE TV