UP Corona Update: यूपी में फिर शुरू हुआ कोरोना का कहर! 24 घंटे में 193 नए केस, एक्टिव केस 600 पार
Advertisement

UP Corona Update: यूपी में फिर शुरू हुआ कोरोना का कहर! 24 घंटे में 193 नए केस, एक्टिव केस 600 पार

सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या बढ़कर 645 हो गई है.

सांकेतिक तस्वीर.

लखनऊ: देश-विदेश में कोविए के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा मंडरा रहा है. उत्तर प्रदेश में भी सरकार नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट मोड पर है. इसी खतरे के बीच प्रदेश में कोविड का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में नए केस मिल रहे हैं. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 193 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई. इसी अवधि में 21 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए. बता दें कि बुधवार को प्रदेश में 118 नए संक्रमित पाए गए थे. 

एक्टिव केस पहुंचा 600 पार 
सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या बढ़कर 645 हो गई है. बीते 24 घंटों में 01 लाख 86 हजार 552 सैंपल की जांच हुई. जबकि अब तक कुल 9,27,31,505 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. वहीं, बीते दिन प्रदेश के 11 लाख 84 हजार 200 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई. इस दौरान प्रदेश में 0.01 % पॉजिटिविटी रेट रहा जबकि ओवरऑल पॉजिटिविटी रेट 1.85 % है. यूपी में रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत है. जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 43 जिलों में एक भी संक्रमित मरीज की पुष्टि नहीं हुई. 18 जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं हैं. 

ये भी पढ़ें- क्या UP Congress में भी अंतर्कलह? चुनाव आयोग से अजय लल्लू ने कह दी यह बड़ी बात

31 मार्च 2022 तक लागू रहेगा एपिडेमिक एक्ट
आपको बता दें, यूपी में कोरोना महामारी अधिनियम अब 31 मार्च, 2022 तक लागू रहेगा. ACS स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, का कहना है कि जब से कोविड आया तब से राज्य में एपिडेमिक एक्ट लगा है. एपिडेमिक एक्ट 2020 की अवधि 31 दिसंबर 2021 को खत्म हो रही थी, लेकिन अब कोविड के मामले बढ़ रहे हैं इसलिए केंद्र और राज्य के एपिडेमिक एक्ट की अवधि को बढ़ा कर 31 मार्च 2022 तक लागू किया गया है.

ये भी पढ़ें- प्रमोद तिवारी का निशाना, कहा- 100 सीटों पर सिमटेगी BJP, चुनाव के समय आ रहे जिन्ना

WATCH LIVE TV

Trending news