UP Corona Update: बीते 24 घंटे में 11 नए मामले, एक्टिव केस 150 से कम, देखें ताजा आंकड़े
Advertisement

UP Corona Update: बीते 24 घंटे में 11 नए मामले, एक्टिव केस 150 से कम, देखें ताजा आंकड़े

वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 145 रह गई है. 

सांकेतिक तस्वीर.

लखनऊ: देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus in UP) की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. इसके साथ-साथ जनजीवन भी तेजी से सामान्य हो रहा है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी भारी कमी आई है. मंगलवार को सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक,  प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11 नए मामले सामने आए. इस दौरान 18 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. 

एक्टिव केस की संख्या 155 से कम
वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 145 रह गई है. इन सभी संक्रमितों का उपचार हो रहा है. वहीं, बीते 24 घंटे में 01 लाख 80 हजार 338 सैंपल की टेस्टिंग की गई. जबकि अब तक 07 करोड़ 99 लाख 64 हजार 351 सैंपल की कोविड जांच की जा चुकी है. प्रदेश में दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01 % और रिकवरी दर 98.8 फीसदी है. 

ये भी पढ़ें- ये हौसलों की उड़ान है: जज्बे से दिव्यांगता को हराया, पैर से कलम पकड़कर आकाश गढ़ रहे खुद का भविष्य

वैक्सीनेशन में नंबर 1
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कल प्रदेश में 6,15,525 लोगों को टीका लगाया गया. वहीं, अब तक कुल 112,793,578 वैक्सीन की डोज़ लगाई जा चुकी हैं. बता दें कि यूपी 11 करोड़ से ज्यादा डोज लगाने वाल पहला राज्य है. 

देश में कोरोना की स्थिति 
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 21 हजार 257 नए मामले सामने आए हैं. इसी दौरान 271 लोगों की मौत हो गई. वहीं, देश में एक्टिव केस घटकर 2 लाख 40 हजार 221 हो गए हैं. देश में कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 50 लाख 17 हजार 753 डोज़ दी गईं. जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 93 करोड़ 17 लाख 17 हजार 191 हो गया है. 

ये भी पढ़ें- आशीष मिश्रा के पास कल सुबह 11 बजे तक का समय, पुलिस बोली- पेश हों वरना होगी आगे की कार्रवाई

WATCH LIVE TV

Trending news