UP Covid Update: बीते 24 घंटे में मिले 21 नए मामले, एक्टिव केस पहुंचा 216, देखें ताजा आंकड़े
Advertisement

UP Covid Update: बीते 24 घंटे में मिले 21 नए मामले, एक्टिव केस पहुंचा 216, देखें ताजा आंकड़े

प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या बढ़कर 216 पहुंच गई है. बीते 24 घंटों में 01 लाख 84 हजार 494 सैंपल की जांच की गई. 

सांकेतिक तस्वीर.

लखनऊ: देश-विदेश में कोविए के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा मंडरा रहा है. उत्तर प्रदेश में भी सरकार नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट मोड पर है. हालांकि, यूपी में कोविड से बचाव के लिए ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की नीति के सही क्रियान्वयन से प्रदेश में स्थिति नियंत्रित है. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में प्रदेश में कुल 21 संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसी अवधि में 14 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए. वहीं, अब तक 16 लाख 87 हजार 633 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. 

एक्टिव केस का आंकड़ा पहुंचा 216 
प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या बढ़कर 216 पहुंच गई है. बीते 24 घंटों में 01 लाख 84 हजार 494 सैंपल की जांच की गई. कल प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट 0.01 प्रतिशत रही. जबकि ओवरऑल पॉजिटिविटी रेट 1.88 प्रतिशत है. वहीं, रेट 98.6% है. आज 39 जिलों में एक भी कोविड मरीज शेष नहीं है.

ये भी पढ़ें- गन्ना किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! योगी सरकार जल्द दे सकती है बोनस का तोहफा

CM योगी ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश 
बुधवार को हुई उच्चस्तरीय टीम-09 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए. सीएम ने कहा कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है. भारत सरकार के ताजा दिशा-निर्देशों के अनुरूप नए वैरिएंट की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं. 

ये भी पढ़ें- आग ताप रही 4 साल की मासूम को सुनसान जगह ले गया शख्स,ग्रामीणों ने दुष्कर्म करते पकड़ा

सीएम योगी ने कहा कि 18 करोड़ 88 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण और 09 करोड़ 12 लाख से अधिक टेस्टिंग करके उत्तर प्रदेश टेस्टिंग और टीकाकरण देश में प्रथम स्थान पर है. यहां 06 करोड़ 56 लाख 60 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवर प्रदान कर दिया गया है. 12 करोड़ 31 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है. इस प्रकार टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी में से 83.55 फीसदी को पहली और 44.54 फीसदी लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है. 

WATCH LIVE TV

Trending news