UP Chunav 2022: सपा गठबंधन ने तैयार की पहले और दूसरे चरण के प्रत्याशियों की सूची, जल्द होगी जारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1069266

UP Chunav 2022: सपा गठबंधन ने तैयार की पहले और दूसरे चरण के प्रत्याशियों की सूची, जल्द होगी जारी

यूपी चुनाव के पहले चरण में 58 और दूसरे चरण में 55 सीटें शामिल हैं. ये सभी सीटें ​पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हैं जहां सपा का रालोद के साथ गठबंधन है.

UP Chunav 2022: सपा गठबंधन ने तैयार की पहले और दूसरे चरण के प्रत्याशियों की सूची, जल्द होगी जारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कई छोटे दलों के साथ गठबंधन करने वाली समाजवादी पार्टी गुरुवार को पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी. बुधवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा गठबंधन के सहयोगी दलों के प्रमुखों संग बैठक की. इस बैठक में प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव, सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर, महान दल प्रमुख केशव देव मौर्य, अपना दल की कृष्णा पटेल, जनवादी पार्टी प्रमुख संजय चौहान और रालोद के प्रदेश अध्यक्ष मसूद मौजूद रहे. 

UP Chunav 2022: भाजपा ने फाइनल किए पहले 2 चरणों के टिकट, 15 के बाद जारी होगी सूची

समाजवादी पार्टी और गठबंधन के अन्य सहयोगी ने बैठक बाद फैसला लिया कि प्रत्याशियों की सूची चरणवार तरीके से जारी की जाएगी. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि हमने अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया है. सपा नीत गठबंधन के उम्मीदवारों की सूची चरणबद्ध तरीके से जारी की जाएगी. मेरी पार्टी चौथे चरण में चुनाव लड़ेगी.

PM को काला झंडा दिखाने वाली कांग्रेस नेत्री की खुली पोल, टिकट पाने खुद पर चलवाई गोली

यूपी चुनाव के पहले चरण में 58 और दूसरे चरण में 55 सीटें शामिल हैं. ये सभी सीटें ​पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हैं जहां सपा का रालोद के साथ गठबंधन है. राष्ट्रीय लोकदल को करीब 35 सीटें मिलने की बात कही जा रही है. सपा अपने 6 उम्मीदवारों को रालोद के टिकट पर मैदान में उतारने की तैयारी में है. सपा गठबंधन में शामिल महान दल को पहला टिकट मिला है. यह टिकट बदायूं जिले के बिल्सी से महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवदेव मौर्य के बेटे चंद्र प्रकाश मौर्य को दिया गया है.

अयोध्या से UP Chunav लड़ेंगे CM योगी! BJP कोर ग्रुप के नेताओं में बनी सहमति

हालांकि सपा की ओर से प्रत्याशियों की अधिकृत सूची जारी नहीं की गई है. लेकिन केशवदेव मौर्य का कहना है कि महान दल और सपा गठबंधन से बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी के तौर पर उनके बेटे चंद्रपकाश मौर्य के नाम पर सहमति बनी है. आपको बता दें कि यूपी विधानसभा का चुनाव 7 चरणों में होना है. पहले फेज का मतदान 10 फरवरी, दूसरे फेज का मतदान 14 फरवरी, तीसरे पद का फेज मतदान 20 फरवरी, चौथे फेज का मतदान 23 फरवरी, पांचवें फेज का मतदान 27 फरवरी, छठवें फेज का मतदान 3 मार्च और सातवें फेज का मतदान 7 मार्च को होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.

"दारा सिंह- मौर्य सिर्फ ट्रेलर हैं, 14 जनवरी को 'फिल्म' का प्रीमियर होगा"- OP राजभर

ओपी राजभर ने न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि कोई लड़ाई में नहीं है. किसकी लिस्ट का इंतजार करें. कांग्रेस लड़ाई में नहीं है, बसपा लड़ाई में नहीं है, बीजेपी को जनता हटाने के लिए चिल्ला रही है. जनता को महंगाई, भ्रष्टाचार, छुट्टा जानवर से छुटकारा चाहिए. तो इन सबके बाद तो अखिलेश और ओम प्रकाश ही बचे. इनके अलावा लड़ाई में कौन है? बीजेपी में सेंधमारी को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि यह पटकथा हमने बहुत पहले लिख दी थी. अभी सब चुप बैठे हैं, लेकिन एक एक पन्ना निकालते रहेंगे और दिखाते रहेंगे कि बीजेपी से कौन निकल रहा है.

WATCH LIVE TV

Trending news