UP Election 2022: स्वतंत्र देव सिंह ने सपा पर बोला हमला, कहा- पहले लखनऊ में बैठते थे मियां जान, चरम पर थी गुंडागर्दी
Advertisement

UP Election 2022: स्वतंत्र देव सिंह ने सपा पर बोला हमला, कहा- पहले लखनऊ में बैठते थे मियां जान, चरम पर थी गुंडागर्दी

अमरोहा की हसनपुर विधानसभा युवा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह (Swatantradev Singh) ने पूर्व की समाजवादी सरकार पर निशाना साधा है. 

UP Election 2022: स्वतंत्र देव सिंह ने सपा पर बोला हमला, कहा- पहले लखनऊ में बैठते थे मियां जान, चरम पर थी गुंडागर्दी

विनीत अग्रवाल/अमरोहा: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) का बिगुल बजने में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है. इससे पहले नेताओं ने सियासी हमले तेज कर दिए हैं. अमरोहा की हसनपुर विधानसभा युवा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह (Swatantradev Singh) ने पूर्व की समाजवादी सरकार पर निशाना साधा है. 

सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने कहा कि पूर्व की सरकार में लखनऊ में मियां जी बैठते थे, गुंडाराज चरम पर था लेकिन योगी सरकार ने गुंडाराज को खत्म करने का काम किया है. जब से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बने हैं तब से या तो गुंडा जेल में है या फिर प्रदेश छोड़कर भाग गया है. पहली बार ऐसी सरकार बनी है जिस पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता. 

स्वतंत्र देव सिंह ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे उज्जवला गैस योजना, शौचालय, आवास, आयुष्मान कार्ड, राशन वितरण, मुफ्त टीकाकरण व पार्टी की उपलब्धियां गिनाई. साथ ही कहा कि उन्होंने कहा कि किसी भी नियुक्ति में एक परसेंट का भ्रष्टाचार नहीं है. आज कोई भी लड़की स्कूटी पर सवार होकर पूरे उत्तर प्रदेश में किधर को भी निकल जाए, कोई आंख उठा कर देख नहीं सकता. पहले की सरकारों में कॉलेज जा रही छात्राओं के साथ अभद्रता और छीना झपट की जाती थी. फिर भी बेटी की रिपोर्ट थाने में नहीं हो पाती थी. आज छात्राएं रात के 12 बजे भी घर आ जा सकती हैं. 

उन्होंने आजम खान का नाम लिए बगैर कहा कि आपके क्षेत्र के एक मियां जान लखनऊ बैठते थे. लेकिन अब सीएम योगी आदित्यनाथ बैठे हैं, जिनकी सरकार में माफिया पर बुलडोजर चल रहा है. उन्होंने कहा प्रदेश में एक बार फिर कमल का फूल खिलने जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से 2022 में फिर से सरकार बनाने जा रही है. 

WATCH LIVE TV

Trending news