UP Chunav 2022: क्या अब्दुल्ला आजम का नामांकन होगा रद्द? दोनों नामांकन में दिखाई अलग-अलग उम्र
Advertisement

UP Chunav 2022: क्या अब्दुल्ला आजम का नामांकन होगा रद्द? दोनों नामांकन में दिखाई अलग-अलग उम्र

अब्दुल्ला आजम ने दो नामांकन पत्र जमा किए हैं और दोनों में उन्होंने अलग उम्र दिखाई है. आरओ द्वारा जारी की गई लिस्ट में पूरा मामला सामने आया है. 

UP Chunav 2022: क्या अब्दुल्ला आजम का नामांकन होगा रद्द? दोनों नामांकन में दिखाई अलग-अलग उम्र

रामपुर: सीतापुर जेल में बंद सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने गुरुवार को रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से नामांकन किया है. अब्दुल्ला आजम ने दो नामांकन पत्र जमा किए हैं और दोनों में उन्होंने अलग उम्र दिखाई है. आरओ द्वारा जारी की गई लिस्ट में पूरा मामला सामने आया है. 

अब्दुल्ला के एक नामांकन पत्र में उम्र 31 साल और दूसरे में 32 साल लिखी है. बता दें, नामांकन जमा करने अंतिम तिथि 28 जनवरी है, जबकि 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. जिसके बाद तय होगा कि उनका नामांकन पत्र खारिज होगा या नहीं. गौरतलब है कि पूर्व में भी उम्र विवाद मामले में अब्दुल्ला आज़म की विधायकी जा चुकी है. आज ही अब्दुल्ला आज़म ने वर्चुअल सभा में कहा था कि सभी पार्टियां उनका नामांकन रद्द होने के इंतजार में हैं. 

fallback

सपा का गढ़ है रामपुर
रामपुर जिला सपा का गढ़ माना जाता है और यहां आजम खान का वर्चस्व है. रामपुर की कुल 5 विधानसभा सीटों में से 3 पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी. वहीं, रामपुर विधानसभा सीट से सपा के बड़े नेता आजम खान लगातार 9 बार विधायकी जीते हैं और मौजूदा समय में यहीं से सांसद हैं.

WATCH LIVE TV

 

Trending news