यूपी चुनाव से पहले मायावती को झटका, भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक व MLC समेत कई नेता
Advertisement

यूपी चुनाव से पहले मायावती को झटका, भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक व MLC समेत कई नेता

सहारनपुर नगर से बसपा से विधायक रहे मुकेश दीक्षित, गोरखपुर के सहजनवा और महराजगंज के पनियरा से विधायक रहे पूर्व राज्यमंत्री देव नारायण सिंह उर्फ जीएम सिंह, हरदोई से बसपा के पूर्व विधायक वीरेन्द्र कुमार पासी, आगरा में बसपा से विधायक रहे सूरज पाल, वाराणसी के रोहनियां से बसपा नेता डॉ. भावना पटेल ने बसपा से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

भाजपा प्रदेश मुख्यालय में कई दलों के नेताओं को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई.

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है. असंतुष्ट नेताओं ने नए ठिकाने ढूंढना शुरू कर दिए हैं. रविवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में कई दलों के नेताओं को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई.

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा है. प्रदेश में चौतरफा विकास होने के साथ ही कानून का राज स्थापित हुआ है. हमारी सरकार के कार्यकाल में सभी योजनाओं का लाभ एक-एक व्यक्ति को मिला है. 2024 तक हर गरीब को पक्का मकान देने का लक्ष्य है.

बसपा के ये नेता भाजपा में हुए शामिल
सहारनपुर नगर से बसपा से विधायक रहे मुकेश दीक्षित, गोरखपुर के सहजनवा और महराजगंज के पनियरा से विधायक रहे पूर्व राज्यमंत्री देव नारायण सिंह उर्फ जीएम सिंह, हरदोई से बसपा के पूर्व विधायक वीरेन्द्र कुमार पासी, आगरा में बसपा से विधायक रहे सूरज पाल, वाराणसी के रोहनियां से बसपा नेता डॉ. भावना पटेल ने बसपा से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. 

वहीं, बसपा से एमएलसी रहे बिजनौर के सुबोध पाराशर पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहीं पत्नी गायत्री पाराशर के साथ बीजेपी में शामिल हो गए. कुशीनगर के हाटा से बसपा नेता वीरेन्द्र सिंह सैथवार ने भाजपा का दामन थामा है. 

इसके अलावा 2012 में बाराबंकी के हैदरगढ़ से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े आरके चौधरी भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. बुलंदशहर से राष्ट्रीय लोकदल के नेता वीरेन्द्र सिंह लौर और चौधरी प्रताप सिंह, सोनभद्र के दुद्धी से निर्दलीय विधायक रहीं रूबी प्रसाद, मुजफ्फरनगर से भाकियू के मंडल महासचिव राजू अहलावत और वाराणसी के युवा सपा नेता शुभम गुप्ता ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. 

WATCH LIVE TV

Trending news