UP MLC Election 2022 की निष्पक्षता से उठा सपा का भरोसा, रामगोपाल यादव ने कहा-एक परसेंट निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद नहीं
Advertisement

UP MLC Election 2022 की निष्पक्षता से उठा सपा का भरोसा, रामगोपाल यादव ने कहा-एक परसेंट निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद नहीं

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए रामगोपाल यादव ने कहा, अगर प्ले होंगे धांधली बाजी होगी तो, कुछ भी कहा नहीं जा सकता.... उन्होंने कहा 

UP MLC Election 2022 की निष्पक्षता से उठा सपा का भरोसा, रामगोपाल यादव ने कहा-एक परसेंट निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद नहीं

इटावा/गौरव श्रीवास्तव: उत्तर प्रदेश में आज विधान परिषद की 27 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. भाजपा और सपा के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है. एक तरफ भाजपा ने बहुमत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं दूसरी तरफ सपा भी कड़ी टक्कर दे रही है. इसी बीच सपा के कद्दावर नेता ने ऐसा बयान दिया है मानो सपा ने पहले ही हार मान ली है.

यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए वोटिंग आज समेत इन खबरों पर रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 9 अप्रैल के बड़े समाचार

मीडिया से कहा कि निष्पक्ष चुनाव की एक फीसद उम्मीद नहीं 
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए रामगोपाल यादव ने कहा, यदि निष्पक्ष चुनाव हुए तो समाजवादी पार्टी सभी सीटें जीत जाएगी. अगर प्ले होंगे धांधली बाजी होगी तो, कुछ भी कहा नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव की एक फीसद उम्मीद नहीं है. सपा नेता ने कहा कि लोगों को पर्चे तक भरने नहीं दिए गए. लेकिन चुनाव आयोग ने पूछताछ तक नहीं की, तो फिर कैसे चुनाव आयोग को निष्पक्ष मानें.

इस सवाल पर बचते नजर आए रामगोपाल यादव
उन्होंने कहा कि, मैं कोई ज्योतिषी थोड़े हूं, अगर फेयर इलेक्शन होंगे तो समाजवादी पार्टी सभी सीटें जीतेगी. वहीं अखिलेश यादव द्वारा बीजेपी को सीरियल किलर बताए जाने के मामले में वो बयान देने से बचते नजर आए. बता दें की आज उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र की 36 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. जिसमें भाजपा ने 9 सीटें पर निर्विरोध जीत दर्ज की हैं. शेष 27 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. इस दौरान सियासी बयानबाजी का दौर भी तेज हो गया है.

Chaitra Navratri 8th day 2022: दुर्गा अष्टमी आज, ऐसे करें मां महागौरी की पूजा, जानें पूजा-विधि-भोग के साथ कन्या पूजन का शुभ टाइमिंग

WATCH LIVE TV

Trending news