UP Nikay Chunav: प्रत्याशी की अनोखी जिद, नंगे पांव गली-गली कर रहा प्रचार, बोला- नहीं पहनूंगा जूता-चप्पल जब तक...
Advertisement

UP Nikay Chunav: प्रत्याशी की अनोखी जिद, नंगे पांव गली-गली कर रहा प्रचार, बोला- नहीं पहनूंगा जूता-चप्पल जब तक...

UP nikay chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेता चुनावी मैदान में उतर गए हैं, वोटरों को अपने पाले में खींचने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहते. मुरादाबाद में भी एक प्रत्याशी नंगे पांव ही चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. 

UP Nikay Chunav: प्रत्याशी की अनोखी जिद, नंगे पांव गली-गली कर रहा प्रचार, बोला- नहीं पहनूंगा जूता-चप्पल जब तक...

आकाश शर्मा/मुरादाबाद: चुनाव के दौरान प्रत्याशी वोटरों को लुभावने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. अब तक आपने बड़े चुनावों में ही भगवान का नाम इस्तेमाल होते हुए सुना होगा लेकिन इस बार नगर निकाय चुनावों में प्रत्याशी खुद को भगवान श्री राम और श्री हनुमान जी का परम भक्त बताकर अपनी मन्नत बता वोट मांगने की कोशिश कर रहे हैं. 

मुरादाबाद की जहां नगर पंचायत बिलारी में सपा से अध्यक्ष(चेयरमैन) पद प्रत्याशी चर्चाओं का विषय बने हुए हैं. सपा प्रत्याशी का कहना है कि जब से चुनाव के कार्यालय का उद्घाटन हुआ  तब से मैंने प्रण लिया है कि 4 तारीख की शाम तक मैं जूते चप्पल नहीं पहनूंगा और नंगे पांव ही गलियों में प्रचार करूंगा.

इसके पीछे जो उन्होंने वजह भी अनोखी बताई उनका कहना है कि मैं बाला जी का हनुमान जी का भक्त हूं और जैसे श्री राम की सेवा हनुमान जी ने की वैसे ही में भी जनता की सेवा करूंगा और जब 4 तारीख को शाम को वोट डल जायेंगे तब तक गाली मोहल्ले में नंगे पैर ही घूमुंगा और जब चुनाव समाप्त हो जायेगा, तब बाला जी जाकर दर्शन करके हाजिरी लगाकर ही जूते चप्पल पहनूंगा.

सपा प्रत्याशी का कहना है कि लोगों का समर्थन मिल रहा है,  हमारा मिशन भाईचारा कायम करने का है. बिलारी का मेन मुद्दा जल भराव का है जो 20 साल से चला आ रहा है. अगर बारिश 10 मिनट होती है तो 2 घंटे तक पानी भरा रहता है. सबसे पहला काम जल भराव की समस्या को दूर करूंगा. जो भी नगरपालिका से संबंधित समस्याएं हैं उसे पूरा करने का काम करेंगे. 

कब है निकाय चुनाव 
यूपी निकाय चुनाव 2023 दो चरणों में कराया जाएगा. पहले चरण में 4 मई को वोटिंग होगी जबकि 11 मई को दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजों की घोषणा 13 मई को की जाएगी. बता दें कि मुरादाबाद जिले में भी निकाय चुनाव के लिए पहले चरण में ही वोट डाले जाएंगे. 

 

Trending news