UP Toll tax : यूपी में सफर होगा महंगा, टोल टैक्स में 10 फीसदी इजाफे की तैयारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1597668

UP Toll tax : यूपी में सफर होगा महंगा, टोल टैक्स में 10 फीसदी इजाफे की तैयारी

UP Toll tax : होली के बाद आपके लिए यूपी में सफर महंगा हो सकता है. दरअसल एनएचएआई ने टोल टैक्स में वृद्धि का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है. इसके लागू होते ही आपको टोल नाकों पर अपनी जेब जरा अधिक हल्की करनी पड़ेगी.

UP Toll tax : यूपी में सफर होगा महंगा, टोल टैक्स में 10 फीसदी इजाफे की तैयारी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक अप्रैल से हाइवे पर सफर महंगा हो जाएगा. सड़कों की स्थिति में सुधार के बाद अब टोल टैक्स की बढ़ोत्तरी का भार भी कार चालकों को झेलना होगा. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है. इस प्रस्ताव के तहत कानपुर, रायबरेली और अयोध्या हाइवे पर टोल टैक्स में वृद्धि होगी. टोल टैक्स में 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव भेजा गया है.एक अप्रैल से नई दरें लागू होंगी. यदि हम रायबरेली की ही बात करें तो जिले से होकर निकलने वाले करीब एक लाख छोटे और भारी वाहनों के चालकों को ज्यादा टोल टैक्स देना पड़ेगा. 
यह भी पढ़ें: UP Petrol-Diesel Rate: होली से पहले 6 मार्च को जानें क्या है पेट्रोल-डीजल की ताजा दर, घर बैठे पढ़िए यूपी में ऑयल प्राइस

जिले से रायबरेली-प्रयागराज, रायबरेली-जौनपुर, रायबरेली-सुल्तानपुर, रायबरेली-बांदा, रायबरेली-लखनऊ हाईवे गुजरते हैं. इन नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स वसूला जा रहा है. इसमें अब दरों की वृद्धि की जाएगी. 25 मार्च को संशोधित टोल दरों का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. सड़क और परिवहन मंत्रालय की मंजूरी के बाद एक अप्रैल से नई रेट लिस्ट लागू हो जाएगी.

WATCH:  देखें 6 से 12 मार्च तक का साप्ताहिक राशिफल, बनेंगे बिगड़े काम या मुश्किलें रहेंगी बरकरार

Trending news