Supplementary Budget: हंगामे के बीच योगी सरकार ने पेश किया 8,479 करोड़ का अनुपूरक बजट
Advertisement

Supplementary Budget: हंगामे के बीच योगी सरकार ने पेश किया 8,479 करोड़ का अनुपूरक बजट

योगी सरकार ने शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन 8479 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया.

Supplementary Budget: हंगामे के बीच योगी सरकार ने पेश किया 8,479 करोड़ का अनुपूरक बजट

लखनऊ: योगी सरकार ने शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन 8479 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया. साथ ही संसदीय कार्य व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले चार महीनों (अप्रैल से जुलाई) के लिए 1,68,903.23 करोड़ रुपये का लेखानुदान भी प्रस्तुत किया. वहीं, विधानसभा की कार्रवाही शुरू होते ही सपा और कांग्रस ने गृह राज्यमंत्री टेनी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी और हंगामा किया. 

संसदीय कार्य व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि  2022-2023 में 5,44,836.56 करोड़ रुपये प्राप्तियां होंगी. इसमें 4,53,097.56 करोड़ रुपये राजस्व, 91,739 करोड़ रुपये की पूंजी लेखे की प्राप्तियां होंगी. इसमें 89,174 करोड़ रुपये की लोक ऋणों से प्राप्तियां और 2,565 करोड़ रुपये की ऋणों, अग्रिमों की वसूली से होने वाली प्राप्तियां शामिल हैं. 

राजस्व प्राप्तियों की 4,53,097.56 करोड़ रुपये की राशि में राज्य को कर राजस्व से 2,08,655 करोड़ रुपये, केंद्रीय करों से राज्यांश से 1,26,383.61 करोड़ रुपये, करेतर राजस्व से 23,406.48 करोड़ रुपये और केंद्रीय योजनाओं के लिए भारत सरकार से सहायता अनुदान के रूप में 94,652.47 करोड़ रुपये के अनुमान शामिल हैं. 

सरकार ने खोला पिटारा
अनुपूरक बजट के लिए सरकार ने पिटारा खोला है. सरकार ने इस अनुपूरक बजट में किसानों और युवाओं को खुश करने का प्रयास किया है. 

* प्रदेश में 24 घण्टे बिजली आपूर्ति के लिए पावर कारपोरेशन को 10 अरब की धनराशि

* हर घर बिजली योजना के लिए अलग से 185 करोड़

* खेल विभाग को अनुपूरक बजट में 10 करोड़

* काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए 10 करोड़

* किसान और वृद्धावस्था पेंशन के लिए 670 करोड़ सूचना विभाग को 150 करोड़

* यूपी गौरव सम्मान के लिए 10 करोड़ 

वित्तमंत्री द्वारा सदन के पटल पर कई अध्यादेश रखे गये 
* उत्तरप्रदेश माल एवं सेवाकर संशोधन अध्यादेश 2021
* उत्तरप्रदेश मोटरयान कराधान संशोधन अध्यादेश 2021
* उत्तरप्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि संशोधन अध्यादेश 2021
* उत्तरप्रदेश राज्यकर अनुभाग 2,अधिसूचना संख्या 840/112-21-2-17 उत्तरप्रदेश अधिनियम
* उत्तरप्रदेश जीएसटी अधिनियम 2017

WATCH LIVE TV

Trending news