UPTET Result 2021: इंतजार खत्म! 8 अप्रैल को जारी होगा रिजल्ट, कल यहां देख सकेंगे Answer Key
Advertisement

UPTET Result 2021: इंतजार खत्म! 8 अप्रैल को जारी होगा रिजल्ट, कल यहां देख सकेंगे Answer Key

UPTET Result 2021: यूपीटेट 2021 परीक्षा का रिजल्ट 8 अप्रैल को घोषित कर दिया जाएगा. वहीं, UPTET Answer Key 2021 कल यानी 7 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा. 

UPTET Result 2021: इंतजार खत्म! 8 अप्रैल को जारी होगा रिजल्ट, कल यहां देख सकेंगे Answer Key

UPTET 2021 Result: यूपीटीईटी 2021 की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है. यूपीटेट 2021 परीक्षा का रिजल्ट 8 अप्रैल को घोषित कर दिया जाएगा. 7 अप्रैल से Exam Regulatory Authority की वेबसाइट पर आंसर की (UPTET Answer Key 2021) अपलोड हो जाएगी. पहले घोषित प्रोग्राम के तहत नवंबर महीने में होने वाली परीक्षा का 25 फरवरी को रिजल्ट आना था. पेपर लीक होने के चलते 23 जनवरी को दोबारा परीक्षा हुई. 

ऐसे डाउनलोड करें यूपीटीईटी रिजल्ट (How To Download UPTET 2021 Result)

  1. कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं. 
  2. इसके बाद होम पेज पर दिख रहे UPTET Result के लिंक पर क्लिक करें. 
  3. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. 
  4. नए पेज पर मांगी गई आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. 
  5. अब आप UPTET Result 2021 डाउनलोड कर सकते हैं. इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं. 

इतने अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा 
यूपीटेट परीक्षा 28 नवंबर 2021 को सुबह 10 बजे से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) आयोजित की गई थी, लेकिन परीक्षा शुरू होने के कुछ देर में ही पेपर लीक हो गया. जिसके चलते परीक्षा स्थगित कर दी गई. इसके बाद यूपीटीईटी 23 जनवरी 2022 को दो पालियों में आयोजित की गई थी. इसमें पंजीकृत 21 लाख 65 हजार 179 अभ्यर्थियों में से कुल 18 लाख 22 हजार 112 शामिल हुए थे. वहीं, यूपी विधानसभा चुनाव के चलते परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने में देरी हुई. 

WATCH LIVE TV

Trending news