कुलदीप नेगी/देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा ऐलान किया है. देहरादून में पथराव लाठीचार्ज की घटना के बाद युवाओं पर दर्ज किए गए मुकदमों को सरकार वापस लेगी.सीएम पुष्कर धामी का ये बड़ा फैसला माना जा रहा है. बीजेपी का कहना है की धामी सरकार युवाओं के साथ खड़ी है , उनके भविष्य के लिए चिंतित है और इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह बड़ा ऐलान किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि ''बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज के दौरान जिन छात्रों पर मुकदमे दर्ज हुए थे उनमें से यदि कोई छात्र प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होगा तो उनके मुकदमे वापस किए जाएंगे. इसके साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष के साथियों को भी इसके लिए धन्यवाद दिया. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सदन के भीतर कुछ मुद्दों पर विपक्ष का बर्ताव ठीक नहीं रहा.'' 


UP के बिजली कर्मचारी हड़ताल पर, कई जगह बिजली सप्लाई ठप, सरकार ने कानून हाथ में लेने पर लगेगा NSA


13 मार्च से शुरू हुआ उत्तराखंड विधानसभा का सत्र 16 मार्च को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है .मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बजट सत्र को ऐतिहासिक बताया मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश की योजनाओं को पूरा करने वाला यह बजट है प्रदेश के सभी वर्गों के लिए खास बजट पेश किया गया है. गैरसैंण में लंबा सत्र ना चलने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा इसे भी देखा जाएगा और भविष्य में सत्र लंबा चले इस पर विभाग से भी बात की जाएगी लेकिन विपक्ष की मंशा सत्र को सही से चलाने की नहीं थी. मुख्यमंत्री ने कहा विपक्ष शुरू से आलोचना करने के मूड में था. चार दिन चले इस बजट सत्र में सरकार ने 77405 करोड़ का बजट पास किया.


Watch: BMW से आए युवकों ने सड़क पर रखे गमले चुराये, वीडियो वायरल