जयपाल/वाराणसी: सीबीएसई 12वीं के नतीजों में एक बार फिर वाराणसी की लड़कियों ने बाजी मारी है. यहां कुल सफल छात्रों का अनुपात 91.24 फीसदी रहा वहीं कुल सफल छात्राओं की संख्या 94.54 फीसदी रही. टॉपर छात्रा सिद्ध श्री ने Zee मीडिया से बातचीत में कहा परीक्षा के वक्त करें मन से तैयारी, घंटों में नहीं बल्कि धैर्य से पढ़ कर परीक्षा देने से अच्छे परिणाम हासिल किये जा सकते हैं. गौरतलब है कि वाराणसी में इस बार फिर लड़कियों ने बाजी मार ली है. दूसरे नंबर पर वाराणसी की ही ईशिका अग्रवाल ने 97.02 % के साथ दूसरी रैंक हासिल की है. बताया जा रहा है कि वाराणसी जिले के 152 सीबीएसई विद्यालयों में इस साल 17 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा में शिरकत किया था. सीबीएसई ने इस साल दो चरणों में 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित की थी. सीबीएसई ने इस बार डिजिलाकर में सीधे अंकपत्र अपलोड कर दिया. वाराणसी में विद्यालयवार रिजल्ट भी तैयार कराये जा रहे हैं, फिलहाल सभी स्कूलों का दावा है कि उनके यहां शत-प्रतिशत रिजल्ट है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन वेबसाइट पर देख सकते हैं रिजल्ट
cbse.nic.in
cbse.gov.in
results.gov.in
cbseresults.nic.in
digilocker.gov.in