National Shooting Championship Junior: गाजियाबाद के नन्हे शूटर ने किया कमाल, नेशनल किया क्वालिफाई
Advertisement

National Shooting Championship Junior: गाजियाबाद के नन्हे शूटर ने किया कमाल, नेशनल किया क्वालिफाई

64th National Rifle Shooting Championship: 64वीं नेशनल राइफल शूटिंग चैम्पियनशिप, डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेज दिल्ली में 18 नवंबर से शुरू हुआ जो 6 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा. पुरुष और महिला दोनों प्रतिभागी इसमें शामिल हैं. करीब 40 से 50 हजार प्रतिभागी इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे है. इन सबमें में वो कैंडिटेट भी शामिल हैं  जो छोटी उम्र के हैं. इन जूनियर वर्ग की संख्या करीब 10 से 12 हजार है. वृतांत गुप्ता भी जूनियर कैटेगरी में शामिल हैं. 

 

National Shooting Championship Junior: गाजियाबाद के नन्हे शूटर ने किया कमाल, नेशनल किया क्वालिफाई

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के जूनियर शूटर्स (Shooters) ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर शहर का नाम रोशन किया है. दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज (Shooting Range) में आयोजित हुई नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप (National Rifle Shooting Championship) में जूनियर वर्ग के ब्रतांत गुप्ता ने 10 मीटर में नेशनल क्वालिफाई कर लिया है.

ससुराल मुरादाबाद में 'प्रतिज्ञा यात्रा' से चुनावी हुंकार भरेंगी प्रियंका गांधी, भीड़ जुटाने के ल‍िए कांग्रेसियों ने झोंकी ताकत

जुनियर वर्ग में करीब 10-12 हजार प्रतिभागी
64वीं नेशनल राइफल शूटिंग चैम्पियनशिप, डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेज दिल्ली में 18 नवंबर से शुरू हुआ जो 6 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा. पुरुष और महिला दोनों प्रतिभागी इसमें शामिल हैं. करीब 40 से 50 हजार प्रतिभागी इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे है. इन सबमें में वो कैंडिटेट भी शामिल हैं जो छोटी उम्र के हैं. इन जूनियर वर्ग की संख्या करीब 10 से 12 हजार है. ब्रतांत गुप्ता भी जूनियर कैटेगरी में शामिल हैं. उसने 10 मीटर रेंज में क्वालिफाई किया है.

fallback

कई प्रतियोगिताओं में लिया हिस्सा
ब्रतांत दिल्ली के पटपड़गंज के एक स्कूल में 9वीं क्लास में पढ़ाई करते हैं. पढ़ाई में अच्छे होने के साथ वह बाकी खेलों में रूचि रखते हैं. खासकर शूटिंग के प्रति लगाव काफी पहले से ही है. 

प्री-नेशनल के बाद नेशनल किया क्वालिफाई
ब्रतांत ने प्री-नेशनल के बाद नेशनल भी क्वालिफाई कर लिया है. इसके बाद ब्रतांत का इंडियन ट्रायल में जाने का कार्यक्रम है, जिसका प्रोग्राम सरकार द्वारा जारी होना है. इस ट्रेनिंग का शेड्यूल, नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा जारी किया जाएगा. बता दें कि वह पहले भी कई शूटिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर कई पदक जीत चुका है.

काशी व‍िश्‍वनाथ में जारी रहेंगे VIP दर्शन, 'सुगम दर्शन' प्रणाली को चुनौती देने वाली जनहित याचिका हाईकोर्ट में खारिज

WATCH LIVE TV

Trending news