ATM कार्ड एक्सपायर होने पर घर नहीं पहुंचे नया ATM, तो क्या करें? जानें यहां
Advertisement

ATM कार्ड एक्सपायर होने पर घर नहीं पहुंचे नया ATM, तो क्या करें? जानें यहां

अगर आपके ATM की वैधता समाप्त होने वाली है, तो 3 महीने पहले ही बैंक कस्टमर्स को उनके रजिस्टर्ड एड्रेस पर ATM कार्ड भेज देता है. लेकिन अगर कभी ATM एक्सपायर होने के बाद भी आप तक नहीं पहुंचता है, तो आपको क्या करना चाहिए. इसकी जानकारी SBI ने अपने ग्राहकों को दी है. इस रिपोर्ट के माध्यम से जानें...

ATM कार्ड एक्सपायर होने पर घर नहीं पहुंचे नया ATM, तो क्या करें? जानें यहां

नई दिल्लीः आज का दौर टेक्नोलॉजी (Technology) का दौर है और इस बदलते वक्त के साथ सभी बदल रहे हैं. देश के ज्यादातर बैंक भी अपने कस्टमर्स को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं, ताकि ग्राहकों को अपना कीमती वक्त बर्बाद ना करना पड़े. इसी के चलते बैंकों ने कई सुविधाएं ऑनलाइन ( Online Facilities) कर दी हैं. साथ ही, हमारा युवा वर्ग इसका भरपूर फायदा ले रहा है. इसके बावजूद, कुछ चीजों का महत्व कभी कम नहीं होता. इनमें से एक है एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड. क्योंकि इन कार्ड्स से पैसे निकालना बेहद आसान हो गया है. ऑनलाइन ट्रांजैक्शन ( Online transaction) के लिए भी ये कार्ड्स जरूरी होते हैं. हालांकि, हर चीज की तरह इनकी भी एक्सपायरेशन डेट होती है, जिसके बाद नए कार्ड बनवाने पड़ते हैं.

fallback

3 महीने के अंदर होम एड्रेस पर भेज देता है कार्ड
आपको बता दें कि बैंक की नियमावली के अनुसार अगर आपके ATM की  वैधता समाप्त होने वाली है, तो 3 महीने पहले ही बैंक कस्टमर्स को उनके रजिस्टर्ड एड्रेस पर ATM कार्ड भेज देता है. लेकिन अगर कभी ATM एक्सपायर होने के बाद भी आप तक नहीं पहुंचता है, तो आपको क्या करना चाहिए. इसकी जानकारी SBI ने अपने ग्राहकों को दी है. इस रिपोर्ट के माध्यम से जानें...

SBI ने ट्वीट कर शेयर की जानकारी
जानकारी के अनुसार, हाल ही में SBI के एक कस्टमर ने बैंक के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट को टैग कर एक पोस्ट किया था. उसने एटीएम कार्ड एक्सपायर होने की बात कही औऱ नया एटीएम घर कैसे पहुंचेगा, इसकी जानकारी मांगी. जिसके जवाब में बैंक ने लिखा कि एटीएम की वैलिडिटी खत्म होने के 3 महीने पहले ही बैंक कस्टमर्स को उनके रजिस्टर्ड एड्रेस पर ATM कार्ड भेज देता है. 

कस्टमर केयर नंबर के लिए आप भी करते हैं Google Search तो कट सकती है जेब! हैकर्स की नजर आपके खाते पर

 

लेकिन उसके लिए यह जरूरी है कि ग्राहक ने पिछले 12 महीनों में कम से कम एक बार ATM का इस्तेमाल किया हो. इसके अलावा, कार्ड होल्डर के अकाउंट में उसका पैन कार्ड नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए. साथ ही, अगर अकाउंट 'फाइनेंशियल इनक्लूशन अकाउंट' (ऐसा अकाउंट, जिसके जरिए समाज के पिछड़े और कम आय वाले लोगों को वित्तीय सेवाएं प्रदान की जाती है) नहीं है, तो ग्राहकों को उनके पते पर कार्ड भेजा जाता है. अगर सारी शर्तें पूरी होने पर भी कार्ड ना पहुंचे, तो अपने बैंक की नजदीकी ब्रांच में केवाईसी के साथ कार्ड के लिए अप्लाई करें

WATCH LIVE TV

Trending news