शामली: कब्रिस्तान और शत्रु संपत्ति को खाली कराने के लिए चला अधिकारियों का बुलडोजर
Advertisement

शामली: कब्रिस्तान और शत्रु संपत्ति को खाली कराने के लिए चला अधिकारियों का बुलडोजर

शामली जनपद के कस्बा थानाभवन में कब्रिस्तान में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण पर एसडीएम शामली राजस्व विभाग की टीम के साथ बुलडोजर लेकर पहुंचे.

शामली: कब्रिस्तान और शत्रु संपत्ति को खाली कराने के लिए चला अधिकारियों का बुलडोजर

श्रवण शर्मा/शामली: शामली जनपद के कस्बा थानाभवन में कब्रिस्तान में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण पर एसडीएम शामली राजस्व विभाग की टीम के साथ बुलडोजर लेकर पहुंचे. जहां उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि थानाभवन की कालरु पट्टी में स्थित कब्रिस्तान में करीब 13 सौ वर्ग मीटर कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर कब्जा करने की सूचना मिली थी. 

अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत करीब 200 वर्ग मीटर पर किया गए कब्जे को बुलडोजर से हटाया गया है. बाकी कई अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चिन्हित कर एंटी भू माफिया की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि कालरू पट्टी में ही हड़वाडो की 510 वर्ग मीटर सरकारी भूमि पर भी किसी ने अवैध निर्माण कर लिया था. उस निर्माण को भी बुलडोजर से हटाया गया है. एसडीएम की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है.

वहीं, दूसरी ओर पूरे मामले में हैरान करने वाली बात यह है कि कब्रिस्तान की जगह में प्रधानमंत्री आवास योजना से भी मकान बनाए गए हैं. वहीं भू माफियाओं ने कब्रिस्तान की भूमि का बैनामा भी कर दिया. इसी भूमि में अवैध रूप से टावर भी लगाया गया है. नगर पंचायत भी अतिक्रमण के इस मामले में पीछे नहीं है कब्रिस्तान में बनाए गए मकानों पर हाउस टैक्स भी लगाया गया है. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news