10वीं/12वीं की बोर्ड परीक्षा में नकल करते पकड़े गए तो खैर नहीं, योगी सरकार ने नकेल कसने के लिए किए ये इंतजाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1125891

10वीं/12वीं की बोर्ड परीक्षा में नकल करते पकड़े गए तो खैर नहीं, योगी सरकार ने नकेल कसने के लिए किए ये इंतजाम

योगी सरकार ने नकल रोकने के लिए पूरी रणनीति तैयारी कर ली है. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षकों की नियुक्ति के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक भी लगाए जाएंगे. वहीं, परीक्षाओं में नकल कराने वालों पर राज्य सरकार रासुका के तहत कार्रवाई करेगी. 

10वीं/12वीं की बोर्ड परीक्षा में नकल करते पकड़े गए तो खैर नहीं, योगी सरकार ने नकेल कसने के लिए किए ये इंतजाम

लखनऊ: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है. ये परीक्षाएं 24 मार्च 2022 से शुरू हो रही हैं. हाईस्कूल की परीक्षा 24 मार्च से 12 अप्रैल तक चलेंगी. वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च से 20 अप्रैल तक चलेंगी. योगी सरकार बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर पहले से ही एक्शन मोड में आ गई है. योगी सरकार परीक्षाओं में नकल कराने वालों पर रासुका के तहत कार्रवाई करेगी. यूपी बोर्ड ने परीक्षा से संबंधित सभी जरूरी इंतजाम कर लिए हैं. नकल को रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

नकल रोकने के लिए किए पुख्ता इंतजाम
योगी सरकार ने नकल रोकने के लिए पूरी रणनीति तैयारी कर ली है. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षकों की नियुक्ति के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक भी लगाए जाएंगे. जिला माध्यमिक विभाग ने बेसिक शिक्षा विभाग से शिक्षकों की सूची मांगी है. यह सूची प्रदेश माध्यमिक विभाग को भेजी जाएगी, जहां से बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षक के रूप में तैनाती होगी.

सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगे परीक्षा केंद्र 
बोर्ड परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न होगी. वहीं, सोशल मीडिया से अफवाह फैलाने वालों पर भी एक्शन लिया जाएगा. सॉफ्टवेयर के माध्यम से परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों और कर्मियों की तैनाती होगी. संवेदनशील जिलों में एसटीएफ की पैनी नजर होगी. परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्रों का वितरण डीएम के नामित अधिकारी कराएंगे. 

सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल लगाया जाएगा. मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने प्रत्येक जिले में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी जिलों को सख्त निर्देश भेजा है. 

दो शिफ्टों में होंगी परीक्षाएं
यूपी बोर्ड परीक्षा दो शिफ्टों में होंगी. पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए छात्रों बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. 

WATCH LIVE TV

Trending news