प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने उत्तराखंडवासियों को भरोसा दिलाया कि उत्तराखंड राज्य निर्माण का जो सपना देखा गया था. उसे पूरा करने के लिए समाजवादी पार्टी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेगी.
Trending Photos
हल्दवानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सपा के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने आज हल्द्वानी में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ सभी विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दो दशकों में उत्तराखंड राज्य में कोई विकास का काम नहीं हुआ है. कांग्रेस और बीजेपी में केवल अपना वर्चस्व बचाने की लड़ाई चल रही है.
अखिलेश यादव उत्तराखंड के दौरे पर आएंगे
सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री बदलते जा रहे हैं और जनता के साथ लगातार धोखा हो रहा है. उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी स्वास्थ्य, शिक्षा, बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जनता के बीच में जाएगी और उत्तराखंड की जनता से जुड़े मुद्दे ही समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र होगा.
2022 में सरकार बनाने का किया दावा
राजेंद्र चौधरी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनाने का जो उद्देश्य था. उसको दोनों राजनीतिक दलों की सरकार रहते हुए बंदरबाट किया है. प्रदेश में अस्थाई कोई सरकार नहीं बन पा रही है. अस्थिरता बनी हुई है. इसलिए समाजवादी पार्टी यहां के निवासियों से चाहती है कि समाजवादी पार्टी को भी यहां पर एक अवसर दिया जाए. उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में हम 2022 में सरकार बनाने जा रहे हैं.
ओवैसी देश में दूसरा जिन्ना बनना चाहते हैं, लेकिन यह संभव नहीं: महंत परमहंस आचार्य
प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने उत्तराखंडवासियों को भरोसा दिलाया कि उत्तराखंड राज्य निर्माण का जो सपना देखा गया था. उसे पूरा करने के लिए समाजवादी पार्टी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेगी. यूपी में पांच वर्ष के कार्यकाल में अखिलेश यादव ने जैसा विकास कार्य किया वैसा केंद्र की भाजपा सरकार भी नहीं कर सकी.
रामपुर: 73 वर्षीय दूल्हे ने 70 साल की दुल्हन से किया निकाह, ऐसी है इनकी कहानी
स्कूल में प्रार्थना कर रही थी छात्रा, तभी पीछे से आया लंगूर, फिर VIDEO में देखें क्या हुआ
WATCH LIVE TV