उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र में बढ़ाया जाएगा 10 साल के लिए एससी-एसटी आरक्षण
trendingNow,recommendedStories0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand616496

उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र में बढ़ाया जाएगा 10 साल के लिए एससी-एसटी आरक्षण

केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए आरक्षण की अवधि को बढ़ाया गया है. 

उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र में बढ़ाया जाएगा 10 साल के लिए एससी-एसटी आरक्षण

कुलदीप नेगी/देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र 7 जनवरी को देहरादून में आयोजित किया जाएगा. ये जानकारी देते हुए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि 7 जनवरी को एक दिन का विशेष सत्र आहूत किया जा रहा है. केंद्र सरकार द्वारा संविधान में दी गई व्यवस्था के अनुसार अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए अगले 10 साल के लिए आरक्षण बढ़ाने की व्यवस्था की गई है. इसे राज्य विधानसभा से पारित कराया जाना जरूरी है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इसीलिए एक दिन का विशेष सत्र उत्तराखंड विधानसभा में भी आहूत किया जा रहा है.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए आरक्षण की अवधि को बढ़ाया गया है. इसे अब राष्ट्रपति को अनुमोदन देना है, जिसके लिए सभी राज्यों की विधानसभाओं से इसे पारित कर केंद्र को भेजा जाना है. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के मुताबिक 7 जनवरी को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जा रहा है. एक दिवसीय सत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है.

Trending news