उत्तराखंड: चारधाम यात्रा पर छिड़ा घमासान, कांग्रेस ने कहा 'चारों धामों में महामारी बांटना चाहती है सरकार?'
Advertisement

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा पर छिड़ा घमासान, कांग्रेस ने कहा 'चारों धामों में महामारी बांटना चाहती है सरकार?'

कांग्रेस का कहना है कि जब चारों धामों के पंडा-पुरोहित यात्रा शुरू करने का विरोध कर रहे हैं तो सरकार क्या चारों धाम में भी कोरोना भेजना चाहती है? सूर्यकांत धस्माना की मानें तो सरकार प्रवासियों को तो संभाल नहीं पाई फिर बिना ब्लूप्रिंट के चारधाम यात्रियों को भेजने की बात कैसे कर रही है?

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा पर छिड़ा घमासान, कांग्रेस ने कहा 'चारों धामों में महामारी बांटना चाहती है सरकार?'

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू करने की त्रिवेंद्र सरकार की मंशा पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि प्रदेश में संक्रमण लगातार बढ़ता चला जा रहा है. ऐसे में सरकार कैसे चारधाम यात्रा शुरू करने की बात कह रही है? उन्होंने कहा कि जब सभी पंडा पुरोहित यात्रा शुरू करने का विरोध कर रहे हैं तो सरकार यात्रा शुरू क्यों करना चाहती है?

चारों धामों में कोरोना भेजना चाहती है सरकार?
कांग्रेस का कहना है कि जब चारों धामों के पंडा-पुरोहित यात्रा शुरू करने का विरोध कर रहे हैं तो सरकार क्या चारों धाम में भी कोरोना भेजना चाहती है? सूर्यकांत धस्माना की मानें तो सरकार प्रवासियों को तो संभाल नहीं पाई फिर बिना ब्लूप्रिंट के चारधाम यात्रियों को भेजने की बात कैसे कर रही है?

इसे भी पढ़िए : सीतापुर: जेल से छूटते ही बदमाश ने मचाया ऐसा तांडव कि गांव में छा गया सन्नाटा   

बीजेपी विधायक ने यात्रा शुरू करने का निवेदन किया 
उधर बीजेपी विधायक महेंद्र भट्ट ने चरणबद्ध तरीके से चार धाम यात्रा शुरू करने निवेदन किया है. उन्होंने कहा है कि सबसे पहले चमोली जिले के लोगों को श्री बदरीनाथ धाम और रुद्रप्रयाग जिले के लोगों को श्री केदारनाथ धाम की यात्रा कराई जाए. टिहरी और उत्तरकाशी के लोगो को गंगोत्री और यमनोत्री धाम के दर्शनों के लिए प्राथमिकता दी जाय. दूसरे चरण में यात्रा उत्तराखंड प्रदेश के कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्र के लिए खोली जाय. तीसरे चरण में उत्तराखंड के तराई क्षेत्र के लिए और चौथे चरण में पूरे देश के लिए यात्रा खोलना उचित होगा. उन्होंने पांचवे चरण में पूरे विश्व के लिए दर्शनों के लिए अनुमति देने का निवेदन किया है. 

सरकार कराना चाहती है व्यवस्थित और सुरक्षित यात्रा 
कोरोना काल के दौरान राज्य को होने वाले आर्थिक नुकसान के चलते सरकार जल्द से जल्द पर्यटन संभावनाओं को खोलना चाहती है. यही वजह है कि सरकार राज्य में सीमित सुव्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से चारधाम यात्रा शुरू करने के पक्ष में है.

ये भी देखिए : लव जिहाद में युवती की बेरहमी से हत्या, साल भर आरोपी चलाता रहा प्रेमिका का फेसबुक अकाउंट 

पुरोहित और पुजारी नहीं चाहते हैं यात्रा का आरंभ 
हालांकि केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित फिलहाल यात्रा का संचालन नहीं चाहते हैं. बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नंबूरी ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 30 जून तक यात्रा स्थगित रखने का निवेदन किया है. केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज की माने तो पूरे देश में कोरोना महामारी फैल रही है और यात्रा शुरू होने के बाद देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु धाम पहुंचेंगे, जिससे महामारी बढ़ सकती है.

WATCH LIVE TV

Trending news