उत्तराखंड के पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार ने की बीजेपी में घर वापसी, दिल्ली में CM धामी की मौजूदगी में हुए शामिल
Advertisement

उत्तराखंड के पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार ने की बीजेपी में घर वापसी, दिल्ली में CM धामी की मौजूदगी में हुए शामिल

हाल ही में उत्तराखंड से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह (Preetam Singh) भी पार्टी में शामिल हुए थे, जिसके बाद पार्टी का दावा था कि कुछ और विधायक भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले शनिवार को राजकुमार भाजपा में शामिल होने वाले थे लेकिन किन्हीं कारणों से उनकी ज्वाइनिंग टल गई थी. 

उत्तराखंड के पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार ने की बीजेपी में घर वापसी, दिल्ली में CM धामी की मौजूदगी में हुए शामिल

राहुल मिश्रा/दिल्ली: उत्तरकाशी जिले की सीट पुरोला विधानसभा से कांग्रेस विधायक राजकुमार (Rajkumar) आज दिल्ली BJP कार्यालय में आयोजित एक समारोह में भारतीय जनता पार्टी (Bjp) में शामिल हो गए. राजकुमार पहले बीजेपी में ही थे और असंतुष्ट होकर कांग्रेस (Congress) में चले गए थे. ऐसे में उनकी घर वापसी हो गई है.

मिशन 2022: रायबरेली दौरे पर प्रियंका गांधी, चुरुवा स्थित हनुमान मंदिर पर माथा टेक लिया आशीर्वाद

हाल ही में उत्तराखंड से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह (Preetam Singh) भी पार्टी में शामिल हुए थे, जिसके बाद पार्टी का दावा था कि कुछ और विधायक भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले शनिवार को राजकुमार भाजपा में शामिल होने वाले थे लेकिन किन्हीं कारणों से उनकी ज्वाइनिंग टल गई थी. 

कांग्रेस विधायक राजकुमार को बीजेपी में शामिल
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस विधायक राजकुमार को बीजेपी में शामिल कराया. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक मौजूद रहे. राजकुमार के बीजेपी में शामिल होने को काफी अहम माना जा रहा है. दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में राजकुमार को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.

अनुसूचित जाति में इनका बहुत प्रभाव-मदन कौशिक
इस मौके पर मदन कौशिक ने कहा कि राजकुमार जी वरिष्ठ नेता हैं. अनुसूचित जाति में इनका बहुत प्रभाव माना जाता है. कौशिक ने राजकुमार को पार्टी में शामिल होने पर शुभकामनाएं दी हैं.

भाजपा का कारवां बढ़ता जा रहा-रेखा वर्मा
कांग्रेस पार्टी के पुरोला विधायक राजकुमार के काम भाजपा में शामिल होने को लेकर उत्तराखंड राज्य सह प्रभारी रेखा वर्मा में बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से जो प्रभावित हो रहे हैं वो भाजपा को ज्वाइन कर रहे हैं. उनका कहना है कि और कई बड़े नाम है जो कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा का दामन थाम सकते हैं.

उनका कहना है कि लगातार भाजपा का कारवां बढ़ता जा रहा है. औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी ने पुरोला विधायक राजकुमार को पुराना साथी बताया है उनका कहना है कि उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.

थामा था कांग्रेस का दामन
राजकुमार 2007 से 2012 तक बीजेपी के सदस्य थे. हालांकि बाद में भाजपा ने जब उन्हें टिकट नहीं दिया तो उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया. पुरोला विधायक राजकुमार की पारिवारिक पृष्ठभूमि कांग्रेस की ही रही है. उनके पिता पतिदास ने 1985 उत्तरकाशी से कांग्रेस के टिकट पर विधान सभा चुनाव लड़ा था और हार गए थे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम धामी का दौरान केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात का कार्यक्रम है. वह रविवार शाम को ही नई दिल्ली से वापस देहरादून लौटेंगे.

एक-दूसरे को वरमाला पहनाने से पहले ही स्टेज पर नाचने लगे दूल्हा-दुल्हन, दी गजब डांस परफॉर्मेंस

11 सितंबर को प्रयागराज दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, हाईकोर्ट से जुड़े कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

WATCH LIVE TV

Trending news