चीनी घुसपैठ की घटनाओं को लेकर उत्तराखंड सरकार ने कड़ा रुख जाहिर किया
Advertisement

चीनी घुसपैठ की घटनाओं को लेकर उत्तराखंड सरकार ने कड़ा रुख जाहिर किया

चिन्यालीसौड़ में पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र रावत ने मंच से चीन सैनिकों की घुसपैठ की घटना पर कड़ा रुख है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जैसे शांत राज्य में घुसपैठियों की कड़ी नजर है.

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा बाहरी लोगों गहन सत्यपान करने की निर्देश भी दिए है. (फाइल फोटो)

जगमोहन सिंह, उत्तरकाशीः चमोली जिले के बड़ाहतोली में चीन सैनिकों की घुसपैठ के बाद भारतीय सेना और राज्य सरकार अलर्ट हो गई है. सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने आज उत्तरकाशी पहुंचने पर चीन से लगी राज्य की सीमाओं पर घुसपैठ की घटनाओं स्वीकारते हुए अपना कड़ा रुख जाहिर किया. उन्होंने कहा कि राज्य में किसी तरह घुसपेठियों और अन्य बाहरी देशों आने लोगों को घुसने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कि राज्य सरकार ने चीन सीमा से लगे सभी जिले के डीएम और एसपी घुसपैठ की घटना पर नजर बनाए रखने को कहा गया है. 

वहीं बड़ाहतोली में चीन सैनिकों की घुसपैठ के बाद सेना और आईटीबीपी ने भी उत्तरकाशी जनपद से लगी चीन सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है. सेना ने चीन सैनिकों की घुसपैठ के बाद नेलांग,पीडीए क्षेत्र से लगने वाली सीमा पर सेना की आर्टलरी बटालियन तैनात हो गई है. डोकलाप विवाद के चीन-भारत के बीच चल नही तनातनी बढ़ती जा रही है. एक बार ‌चीन सीमा ने अपनी मर्यादओं की परंपरा को तोड़ते हुए चमोली बड़ाहतोली भारत सीमा में घुसपैठ करने की कोशशि है. 

चिन्यालीसौड़ में पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र रावत ने मंच से चीन सैनिकों की घुसपैठ की घटना पर कड़ा रुख है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जैसे शांत राज्य में घुसपैठियों की कड़ी नजर है. चीन सीमा पर चीन सैकिन घुसपैठ करने की कोशिश कर है. उन्होंने कहा उत्तरांखड में किसी भी घुसपैठ नहीं करने दी जाएगी. उन्होंने चीन सीमा से लगे प्रदेश के सभी ‌जिलाधिकारियों को अर्लट कर घुसपैठ की घटना पर नजर बनाए रखने को कहा गया है. साथ ही बाहरी लोगों गहन सत्यपान करने की निर्देश भी दिए है. उधर, चमोली बड़ाहतोली चीन सैनिकों द्वारा भारत की सीमा के अंदर घुसने के बाद से सेना नेलॉग क्षेत्र लगने की वाली चीन सीमा पर काफी चौकसी बढ़ा दी है.

सीमा चीन सैनिकों की घुसपैठ के बाद नेलॉग लगने वाली सीमा पर आर्टलरी की बटालियन तैनात कर दी गई. डीएम आशीष चौहान कहा कि जिले चीन लगाने वाली सीमा पर में घुसपैठ की घटना नजर रखी जा रही है. बाहरी लोगों का सत्यापन भी कराया जा रहा है.

Trending news