पूर्व सैनिक ब्लॉक प्रतिनिधियों को त्रिवेंद्र सरकार का तोहफा, मानदेय और यात्रा भत्ते में बढ़ोतरी
Advertisement

पूर्व सैनिक ब्लॉक प्रतिनिधियों को त्रिवेंद्र सरकार का तोहफा, मानदेय और यात्रा भत्ते में बढ़ोतरी

बता दें, फरवरी 2014 के बाद से ब्लॉक प्रतिनिधियों के मानदेय एवं यात्रा भत्ता में वृद्धि नहीं हुई थी.

उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत. (फाइल फोटो)

देहरादून: उत्तराखंड सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पूर्व सैनिक ब्लॉक प्रतिनिधियों के मानदेय में हर महीने 2000 रुपए और यात्रा भत्ता में हर महीने 1000 रुपए बढ़ाने की स्वीकृति दे दी है. इस निर्णय के बाद से प्रतिनिधियों का मानदेय 40% बढ़ोतरी के साथ 7000 रुपए हो जाएगा और यात्रा भत्ता दोगुना होकर 2000 रुपए होगा. इसके साथ ही, हर साल का एक्सपेंस चार्ज 34 लाख रुपए ज्यादा हो जाएगा. बता दें, फरवरी 2014 के बाद से ब्लॉक प्रतिनिधियों के मानदेय एवं यात्रा भत्ता में वृद्धि नहीं हुई थी.

  1. यू

Video: गोरखपुर में दारोगा जी की दबंगई, एकतरफा कार्रवाई में की किराएदारों की जमकर पिटाई

उत्तराखण्ड के सभी 95 ब्लॉक में पूर्व सैनिक ब्लॉक प्रतिनिधि नियुक्त हैं. ब्लॉक प्रतिनिधियों द्वारा महत्वपूर्ण कार्यों, दूर-दराज गांवों में वृद्ध और अशक्त गौरव सेनानियों से सम्पर्क करने में होने वाले व्यय और साधनों की कमी को देखते हुए मानदेय एवं यात्रा भत्ता बढ़ाने की मांग की जा रही थी.

WATCH LIVE TV

Trending news