उत्तराखंड: ट्रिपल तलाक बिल पास होने पर मुस्लिम महिलाओं ने जताया पीएम का आभार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand557927

उत्तराखंड: ट्रिपल तलाक बिल पास होने पर मुस्लिम महिलाओं ने जताया पीएम का आभार

मुख्यमंत्री आवास में मुस्लिम महिलाओं ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात की. उन्होंने तीन तलाक बिल पास होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया. 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तीन तलाक बिल को मुस्लिम महिलाओं के हित में लिया गया महत्वपूर्ण कदम बताते हुए सभी को बधाई दी.

देहरादून: तीन तलाक बिल पास होने पर मुस्लिम महिलाओं ने पीएम का आभार जताया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में मुस्लिम महिलाओं ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात की. उन्होंने तीन तलाक बिल पास होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया. 

सीएम त्रिवेन्द्र ने तीन तलाक बिल को मुस्लिम महिलाओं के हित में लिया गया महत्वपूर्ण कदम बताते हुए सभी को बधाई दी. सीएम ने इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताया. सीएम ने कहा कि तीन तलाक बिल पास होने से नए युग की शुरूआत हुई है, इससे देश की मुस्लिम बहनों को आजादी मिली है. 

सीएम ने कहा कि भारत का संविधान जो सबको अधिकार देता है अब इस कानून का उपयोग कर मुस्लिम बहने अपने अधिकारों का उपयोग कर सकेंगी. सीएम ने कहा कि तीन तलाक के खिलाफ उत्तराखण्ड जैसे राज्य की दो बेटियां भी आगे आई जो इस लड़ाई को सुप्रीप कोर्ट तक ले गई. 

सीएम ने इसे समाज में मुस्लिम महिलाओं को समानता प्रदान करने वाला ऐतिहासिक कदम बताया. उन्होंने कहा कि यह देश की मुस्लिम महिलाओं को ही नहीं बल्कि सभी महिलाओं को जीने की आजादी के साथ ही उनके मनोबल को बढ़ावा देने का भी प्रयास है. 

इस मौके पर सायरा बानो ने भी महिलाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि तीन तलाक बिल पास होने के बाद बनने वाले कानून से समाज में महिलाओं को उनका वाजिब अधिकार प्राप्त होगा तथा वे सामाजिक उत्पीड़न से भी बच सकेंगी. सायरा बानो ने सामाजिक सुधारों के लिए मुस्लिम महिलाओं को भी आगे आने को कहा.

Trending news