Almora Civic Body Election Results 2025 Updates: अल्मोड़ा नगर निगम में पहली बार मेयर पद के लिए चुनाव हुए हैं. रविवार 25 जनवरी को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई. अब नतीजे सामने आ गए हैं.
Trending Photos
Almora Nagar Nikay Chunav Result 2025 Live: अल्मोड़ा नगर निगम का अपना पहला मेयर मिल गया है. बीजेपी प्रत्याशी अजय वर्मा ने जीत दर्ज की है. बीजेपी के अजय वर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी भैरव गोस्वामी को हराया है. अल्मोड़ा में बीजेपी के जीत के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा की मौजूदगी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जुलूस भी निकाला. अजय वर्मा वोटों की गिनती जैसे शुरुआत हुई तब से ही बढ़त बनाए थे, अंतिम आंकड़ों तक वो आगे चल रहे थे.
बता दें कि अल्मोड़ा नगर निगम का चुनाव इस बार खास था. यहां नगर निगम बनने के बाद पहली बार मेयर के चुनाव हुए थे. बीजेपी से अजय वर्मा और कांग्रेस से भैरव गोस्वामी चुनाव मैदान में थे. अल्मोड़ा में 23 जनवरी को 62 फीसदी मतदान हुआ था. भैरव गोस्वामी ने उत्तराखंड निकाय चुनाव के पहले ही बीजेपी से बगावत कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था.
कौन हैं बीजेपी प्रत्याशी अजय वर्मा
जानकारी के मुताबिक, अजय वर्मा साल 2013 में भाजपा ने नगर पालिका अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया था, तब यह सीट अनारक्षित थी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रकाश जोश की कड़ी टक्कर दी थी. हालांकि, उन्हें 590 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार नगर निगम बनने पर बीजेपी ने एक बार फिर से अजय वर्मा को प्रत्याशी बनाया था.
बचपन में ही RSS से जुड़ गए थे
अजय वर्मा का जन्म 30 जून 1972 को हुआ. उनकी शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट है. अजय वर्मा कम उम्र में ही आरएसएस से जुड़ गए थे. वह संघ तृतीय वर्ष में प्रशिक्षित है. साल 1991 से वह विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के साथ भाजपा में नगर महामंत्री, नगर उपाध्यक्ष, भाजपा ग्रामीण प्रकोष्ठ प्रदेश सह प्रभारी, नामित सभासद, ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, पूर्व सदस्य बाल आयोग पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय के प्रतिनिधि रह चुके हैं.
कौन हैं भैरव गोस्वामी
भैरव गोस्वामी निकाय चुनाव से ठीक पहले बीजेपी से बगावत कर कांग्रेस में चले गए थे. भैरव गोस्वामी का जन्म 3 जून 1979 को हुआ. उन्होंने इंटर तक की पढ़ाई की. साल 2000 से उन्होंने बीजेपी के साथ राजनीतिक सफर की शुरुआत की. वह भाजयुमो में जिला मंत्री, खेलकूद प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रहे. साल 2015-20 तक नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष चुने गए. वर्तमान में वह प्रांती उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री हैं.
अल्मोड़ा से मेयर पद के लिए 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
बता दें कि बीजेपी के अजय वर्मा और कांग्रेस के भैरव गोस्वामी के अलावा अल्मोड़ा नगर निगम से कुल 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. इसमें अरुण वर्मा, अमन अंसारी, विनोद गोस्वामी, मदन मोहन वर्मा, एमडी खान, मनोज वर्मा, सोनिया कर्नाटक मेयर पद के लिए चुनाव मैदान में थे.
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड की हॉट सीट पर कैसे रहे नतीजे?, देखें जहां लगी थी दिग्गजों की प्रतिष्ठा वहां कैसे आए रिजल्ट
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड की इन नगर निगम सीटों पर रहीं सबकी नजरें, देवभूमि को मिले तीन नए महापौर!