Dehradun Nikay Chunav Result 2025 Live: देहरादून नगर निगम में खिला कमल, बीजेपी के सौरभ थपलियाल कांग्रेस के वीरेंद्र पोखरियाल पर भारी पड़े
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2615322

Dehradun Nikay Chunav Result 2025 Live: देहरादून नगर निगम में खिला कमल, बीजेपी के सौरभ थपलियाल कांग्रेस के वीरेंद्र पोखरियाल पर भारी पड़े

Dehradun Nagar Nigam Election Results 2025 Updates: देहरादून नगर निगम में जीत का सेहरा फिर बीजेपी के सिर बंधा है. बीजेपी के सौरभ थपलियाल कांग्रेस के वीरेंद्र पोखरियाल पर भारी पड़े हैं. 

Dehradun Nagar Nigam Chunav Result 2025

Dehradun Nagar Nikay Chunav Result 2025 Live: देहरादून नगर निगम में बीजेपी के सौरभ थपलियाल ने जीत हासिल कर ली है. थपलियाल ने आखिरी राउंड के पहले ही भारी बढ़त बना ली थी. उन्हें अब तक 30386 वोट हासिल हुए. जबकि कांग्रेस के वीरेंद्र पोखरियाल को 18872 वोट मिले. भाजपा के सौरभ थपलियाल ने शुरुआत से ही बढ़त लेना शुरू कर दिया था. देहरादून में शनिवार को वोटों की गिनती को लेकर शुरुआत में हंगामा होता दिखा. पंडाल दो में कार्यकर्ताओं में नोकझोंक हो गई. कार्यकर्ताओं ने गड़बड़ी का आरोप लगाया.

बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार में यहां सीधी टक्कर थी. बीजेपी से यहां से सौरभ थपलियाल को उम्मीदवार बनाया था. जबकि कांग्रेस से वीरेंद्र पोखरियाल की किस्मत से उनका मुकाबला था. छात्र राजनीति से से निकले दोनों उम्मीदवारों ने राजनीति में पहचान स्थापित की है. चुनाव में दोनों के बीच जोरदार मुकाबला माना जा रहा था.

देहरादून नगर निगम का गणित
देहारदून नगर निगम में कुल 7 लाख 65 हजार मतदाता हैं. जबकि नगर निगम में 100 वार्ड हैं. देहरादून में इस बार वोटिंग का ग्राफ गिरा है. यहां सबसे कम मतदान हुआ. वोटिंग का ग्राफ 60 प्रतिशत तक नहीं पहुंच पाया. देहरादून नगर निगम क्षेत्र में 2,14,682 पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया तो वहीं 2,16,929 महिला मतदाताओं ने मतदान किया. 2018 के निकाय चुनाव में इस जिले में 68.78 प्रतिशत मतदान हुआ था. जबकि 2013 में यहां 65.56 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे.

Roorkee -Pithoragarh Nikay Chunav Result 2025 Live: पिथौरागढ़ नगर निगम चुनाव में खिला कमल, भाजपा की कल्पना देवलाल बनीं पहली मेयर

 

2018 में देहरादून नगर निगम में कौन जीता?
2018 में देहरादून नगर निगम में बीजेपी के सुनील उनियाल गामा ने 35,632 वोट से जीत दर्ज की थी.

कौन हैं बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी?
बीजेपी से चुनाव लड़ रहे सौरभ थपलियाल की लोकप्रियता युवाओं के बीच खूब है. वह बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं. 2022 विधानसभा चुनाव में डोईवाला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन टिकट कट गया. इस बार पार्टी ने उन पर मेयर पद के लिए भरोसा जताया है. वहीं कांग्रेस से वीरेंद्र पोखरिया की गिनती दिग्गज और तेजतर्रार नेताओं में होती है. वह डीएवी कॉलेज के अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके अलावा सहकारिता के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Live: नगर निगम चुनाव में BJP की बंपर जीत, पिथौरागढ़-अल्मोड़ा से हरिद्वार-ऋषिकेश में खिला कमल

 

 

Trending news