Kotdwar Kashipur Civic Body Election Results 2025 Updates: कोटद्वार और काशीपुर नगर निगम चुनाव में हुए मेयर पद के चुनाव में बीजेपी जीत हासिल की है. बीजेपी उम्मीदवार ने दोनों सीटों पर बाजी मार ली है. कांग्रेस को झटका लगा है.
Trending Photos
Kotdwar Kashipur Nagar Nikay Chunav Result 2025 Live: कोटद्वार और काशीपुर नगर निगम में मेयर पद चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है. कोटद्वार नगर निगम में बीजेपी के शैलेंद्र सिंह रावत ने मेयर पद पर जीत दर्ज की है. शैलेंद्र 13 हजार से ज्यादा वोट के साथ जीते हैं. वहां कांग्रेस से रंजना रावत पर दांव लगाया था, लेकिन वो कमाल नहीं कर सकीं. यूकेडी से महेंद्र सिंह रावत और बसपा से महेश नेगी चुनाव मैदान में थे. कोटद्वार नगर निगम में बीजेपी-कांग्रेस के अलावा यूकेडी में मुकाबला नजर आ रहा था. काशीपुर की बात करें तो मेयर पद के लिए बीजेपी ने दीपक बाली पर दांव लगाया था. कांग्रेस ने संदीप सहगल को चुनाव में खड़ा किया था.
बीजेपी ने काशीपुर में मारी बाजी
बीजेपी ने काशीपुर नगर निगम के मेयर पद पर जीत का परचम लहराया है. दीपक बाली ने कांग्रेस के संदीप सहगल को हराकर सूबे में प्रतिष्ठा की यह सीट जीत ली. यहां से सीएम पुष्कर सिंह धामी की भी प्रतिष्ठा जुड़ी थी. दीपक बाली ने कांग्रेस के संदीप सहगल को 4970 वोटों से हरा दिया. बीजेपी के दीपक बाली को 48760, कांग्रेस के संदीप सहगल को 43790, बसपा के हसीन खान को 2610, सपा के नदीम अख्तर को 918, निर्दलीय अनवर हुसैन को 822, निर्दलीय पूजा रावत को 897, निर्दलीय मीनू सहगल को 575 और नोटा को 387 वोट मिले.
बड़ाहाट नगरपालिका से विजय हुए अध्यक्ष और वार्ड सदस्य
निर्दलीय प्रत्याशी भूपेंद्र चौहान जीते बीजेपी प्रत्याशी किशोर भट्ट को करीब 3200 वोटों से हराया.
1-गंगोरी वार्ड नंबर 1 से सुषमा डंगवाल जीती ।
2-:कलक्ट्रेट 2 नंबर वार्ड से अमरीकन पुरी 124 वोटो से जीते।
3-:वार्ड नंबर 3 तिलोथ से आदित्य चौहान जीते।
4-:वार्ड नंबर 4 गंगानगर से निर्दलीय, 56 वोटों से मधु भट्ट जीती।
5-:वार्ड नंबर 5 चिकित्सालय क्षेत्र से महावीर चौहान जीते।
6-:वार्ड नंबर 6 से संतोषी राणा जीती।
7-:वार्ड नंबर 7 पाडुली से बिजोरा देवी जीती।
8-:वार्ड नंबर 8 जोशियाड़ा से सुनीता नेगी जीती।
9-:वार्ड 9 लदाडी से निर्दलीय वंदना नौटियाल जीती।
10-:वार्ड नंबर 10 से देवराज बिष्ट जीते।
11-:वार्ड नंबर 11 ज्ञानसू क्षेत्र में मनीष पंवार जीते।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड की इन नगर निगम सीटों पर रहीं सबकी नजरें, देवभूमि को मिले तीन नए महापौर!
यह भी पढ़ें : Almora Nikay Chunav Result 2025 Live: अल्मोड़ा नगर निगम में BJP के अजय वर्मा की बंपर जीत, शहर को मिला पहला मेयर