उत्तराखंड: परिवहन निगम की बसों में घटेगा किराया, बढ़ेगी यात्रियों की संख्या
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand732428

उत्तराखंड: परिवहन निगम की बसों में घटेगा किराया, बढ़ेगी यात्रियों की संख्या

जानकारी के मुताबिक अब सरकार बसों में 75 फीसदी सवारियां ले जाने की अनुमति देने जा रही है. इससे यात्रियों के किराये में भी कटौती हो जाएगी. उम्मीद है जल्दी ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलेगी.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तराखंड: राज्य सरकार रोडवेज बसों में बढ़े हुए किराये में कटौती करने जा रही है. कोरोना संकट के चलते राज्य सरकार ने रोडवेज बसों में यात्रियों की संख्या 50 फीसदी कर दी थी, जिसकी वजह से किराया बढ़ गया था. अब रोडवेज बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ाई जाएगी और किराये में कटौती की जाएगी. उम्मीद है जल्दी ही ये फैसला लागू हो जाएगा. 

सरकार ने रोडवेज को 25 जून से राज्य में बस संचालन की अनुमति दे दी थी. लेकिन कोविड संक्रमण के चलते बसों में सवारियां महज 50 फीसदी तक ही बैठाने की शर्त रखी गई थी. बस संचालकों ने जब नुकसान का हवाला दिया और बस चलाने से इनकार कर दिया तो सरकार ने किराया बढ़ा दिया था. किराया 67 फीसदी बढ़ने के बाद बसों में यात्रियों का टोटा पड़ गया. 
जानकारी के मुताबिक अब सरकार बसों में 75 फीसदी सवारियां ले जाने की अनुमति देने जा रही है. इससे यात्रियों के किराये में भी कटौती हो जाएगी. उम्मीद है कि 26 अगस्त की कैबिनेट में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा और मंजूरी दी जाएगी.  

चीन ने उत्तराखंड सीमा पर लिपुलेख दर्रे के पास बढ़ाई सैनिकों की संख्या, भारत-नेपाल के बीच है विवाद

इस वक्त कितना है किराया? 

सिटी बस में किराया दर 
पहले 2 किमी    - 07 से बढ़ाकर 14 रु
2 से 6 किमी   - 10 से बढ़ाकर 20 रु
6 से 10 किमी  - 15 से बढ़ाकर 30 रु
10 से 14 किमी  -  20 से बढ़ाकर 40 रु
14 से 19 किमी  - 25 से बढ़ाकर 50 रु
19 से 24 किमी  - 30 से बढ़ाकर 60 रु
24 से 29 किमी  - 35 से बढ़ाकर 70 रु
29 किमी से अधिक- 40 से बढ़ाकर 80 रु

नॉन-डीलक्स बस में किराया दर
साधारण बसें (मैदानी क्षेत्र) - 1.05 से बढ़कर 2.10 रुपये/किमी
साधारण बसें (पर्वतीय क्षेत्र)- 1.50 से बढ़ाकर 3 रुपये/किमी

एयरकंडीशन बसों में किराया दर 
थ्री बाय टू सीटर बसें - 1.25 गुना बढ़ा किराया 
टू बाय टू सीटर बसें  - 1.9 गुना बढ़ा किराया 
सुपर डीलक्स (वॉल्वो) - 3 गुना बढ़ा किराया 

WATCH LIVE TV

Trending news