देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) के लोगों के लिए एक बड़ी खबर है. अगर आप दिवाली (Diwali) पर उत्तराखंड परिवहन की बस (Uttarakhand Transport Corporation) से सफर करने वाले हैं, तो खबर आपके लिए हैं. वेतन और बोनस (Bonus) की मांग को लेकर उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों ने 22 अक्टूबर से हड़ताल (Strike) करने का ऐलान किया है.
कर्मचारियों का कहना है कि अगर 21 अक्टूबर तक वेतन और बोनस की धनराशि जारी नहीं किया तो 22 अक्टूबर से वे हड़ताल पर चले जाएंगे.
कर्मचारियों का कहना है कि बार-बार अधिकारियों के साथ मीटिंग होने के बाद भी वेतन को सही समय पर जारी नहीं किया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल दिवाली जैसे त्योहारों का सीजन चल रहा है. अगर ऐसे में कर्मचारी हड़ताल पर जाते हैं तो यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने इस संबंध में प्रबंध निदेशक को ज्ञापन सौंपा है.
लाइव टीवी देखें
अधिकारियों का कहना है कि कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त दो माह के वेतन भुगतान कर दिया गया है. सितंबर के वेतन और बोनस के मसले पर कार्रवाई चल रही है. ऐसे में दीपावली के मौके पर कर्मचारियों की हड़ताल का कोई औचित्य नहीं है.
आपको बता दें कि उत्तराखंड में परिवहन निगम की बसें लाइफ लाइन का काम करती हैं. अब देखना होगा कि परिवहन निगम के अधिकारी कर्मचारियों की चेतावनी से किस तरह निपटे हैं.