कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 5 महीने से उन्हें वेतन नहीं मिल पाया है .
Trending Photos
राम अनुज/देहरादून: कोविड-19 (Covid-19) की वजह से उत्तराखंड परिवहन निगम की हालत काफी खराब हो गई है. मामला यहां तक पहुंच गया है कि विभाग अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन भी नहीं दे पा रहा है. इसके लिए अब परिवहन मंत्री फिलहाल सरकार से विशेष आर्थिक पैकेज देने की मांग कर रहे हैं.
जानिए एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों के रंग का गणित, क्यों होते हैं लाल-नीले?
कोविड-19 की वजह से लगा है घाटा
कोविड-19 की वजह से परिवहन विभाग को काफी घाटा लगा है. बताया जा रहा है कि लगभग हर महीने 8 करोड़ रुपए का परिवहन निगम को नुकसान हो रहा है. कोविड-19 के दौरान बसों का संचालन ना होने की वजह से लगातार घाटा बढ़ रहा है. परिवहन मंत्री यशपाल आर्य का कहना है कि अब जिस तरह से नुकसान परिवहन निगम को हो रहा है. ऐसे में बसों का संचालन करना भी मुश्किल हो गया है. उनका कहना है कि अब राज्य सरकार से विशेष आर्थिक पैकेज की मांग करेंगे. जिससे परिवहन निगम का संचालन हो सकें.
Last Solar Eclipse 2020: जानिए कब लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, रखें इन बातों की सावधानी
5 महीने से नहीं मिला वेतन
कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 5 महीने से उन्हें वेतन नहीं मिल पाया है . अब तक करीब 79 करोड़ रुपए का घाटा हो चुका है. कर्मचारी यूनियन के महामंत्री अशोक चौधरी का कहना है कि अनुपूरक बजट में परिवहन निगम ने 183 करोड़ रुपए की मांग की है. जिससे कर्मचारियों को वेतन मिल सके और परिवहन निगम के बसों का संचालन हो सके.
हमलावर है विपक्ष
कांग्रेस पार्टी ने परिवहन निगम की आर्थिक स्थिति को लेकर पलटवार किया है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि हाल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड आए थे. आखिर परिवहन मंत्री ने उनके सामने परिवहन निगम की खस्ता आर्थिक स्थिति के बारे में अपना प्रस्ताव क्यों नहीं रखा. क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार को 700 करोड़ रुपए उत्तराखंड परिवहन निगम को देने हैं ऐसे में ऐसे में काफी राहत मिल सकती थी.
WATCH LIVE TV